एक ओमकारा सिद्ध बाबा बालकनाथ सब का रखवाला सोने
की चौकी रुद्राक्ष की माला मायादारी शायादारी दूधाधारी तिलकधारी जटाधारी पाओ खंडवा मोर सवारी रक्षा करना सिद्ध जोगी बाबा बालक नाथ हम आए शरण तुम्हारी ।
आदेश आदेश जय गुरु गोरखनाथ ने एक बार फिर से आप सभी के लिए योगी बाबा बालक नाथ जी का एक गुरुमुखी मंत्र जाप लेकर आया गुरु कृपा से ही आपने इस मंत्र का प्रयोग करना है इस मंत्र की साधना चैत्र माह में 41 दिन अथवा पूर्ण चित्र
संकल्पित साधना गुरु कृपा से आपन बाबा बालक नाथ जी के रोट प्रसाद धुना लगाकर पूर्ण रूप से सेवा करनी है सेवा के दौरान हर एक नियम की पालना करनी है रुद्राक्ष की माला के ऊपर आपने मंत्र का जाप करना है यह मंत्र मेरी पीढ़ी में जपे जाने वाला मंत्र है इस मंत्र की अरदास लगवा कर ही मंत्र का पूर्ण रूप से लाभ ले सकते हो जन कल्याण हेतु यहां पर मंत्र प्रकाशित किया जा रहा है ज्यादा जानकारी के लिए मेरे यूट्यूब चैनल सनी नाथ पर जाएं उस चैनल पर वीडियो जरूर देखें लाइव चैट में मेरे साथ बात कर सकते हो बाकी की सारी सर्विस के अनुसार ही चार्ज एवं प्रसाद रहता है जिसका विवरण मेरी वेबसाइट मेरे युटुब चैनल की लाइव स्ट्रीमिंग और डिस्क्रिप्शन बॉक्स में मिल जाएगा आदेश आदेश जय गुरु गोरखनाथ सनी नाथ शर्मा ।
No comments:
Post a Comment