बाबा बालक नाथ जी का सिद्ध शाबर मंत्र जाप बाबा बालक नाथ जी की चिला निकालने वाली साधना SIDDH YOGI BAAB PONAHARI JI KA SIDDH SHABAR MANTRA JAAP



एक ओमकारा सिद्ध बाबा बालकनाथ हो जाओ सहाई गुरु कृपा से शिव शंकर से थापना पाई गुरु दत्तात्रे के आशीर्वाद से बालकनाथ कहाये भगति का कुम्भ शक्ति का सागर बाबा जी हो जाओ हाजिर करो मेहर बक्शो रेहमता भूत प्रेत जादू टोना मढ़ी मसानी कोई नही तेरे आगे खड़ा बाबा जी तेरा चिमटा हर बुरी बला के सिर मैं पड़ा बाबा बालकनाथ जी याहा ताहा आपका नाम चले वहा से हर बला टले गुरु दत्तात्रे भी आपके साथ खड़े मेरी भगति गुरु की शक्ति दिखाओ बाबा बालकनाथ जी आपकी भगति आपकी शक्ति ।

आदेश आदेश जय गुरु गोरखनाथ में सनी शर्मा एक बार फिर से आप सभी के लिए बाबा बालक नाथ जी की साधना लेकर आया जिनको सिद्ध जोगी बाबा पोनाहरी जी के नाम से भी जाना जाता है यह एक शिव स्वरूप शक्ति है प्रचंड शक्ति है बाबा बालक नाथ जी की शक्ति से सारी दुनिया अवगत है इनकी शक्ति इनकी महिमा की कोई तुलना किसी शक्ति से नहीं की जा सकती है शाह तलाइयां में बाबा बालक नाथ जी ने अपना चमत्कार बाबा गोरखनाथ जी की माया से दिखाया था गुरु दत्तात्रेय के शिष्य बाबा बालक नाथ जी की कृपा प्राप्ति के लिए सवा महीने तक चैत्र मास मैं इनकी अखंड ज्योत लगाकर सेवा की जाती है वैसे खुले दिनों में 41 दिनों तक इनका मंत्र जाप किया जाता है ऊपर दिए गए मंत्र के नृत्य अपनी समर्थ अनुसार माला निकालनी है गुरु कृपा से गुरु दीक्षित होने के बाद मंत्र का प्रयोग करें रुद्राक्ष की माला कोई भी आसन के ऊपर बैठकर छोटा सा धोना जा धोनी लगाकर आपने बाबा बालक नाथ जी के नाम का चिमटा खड़ा हो क्रमंडल घर में रखना है देसी घी की जोत लगाकर रोट प्रसाद का भोग लगाकर साधना सिद्धि में गुरु आज्ञा से बैठ जाना है ज्यादा जानकारी के लिए यूट्यूब चैनल सनी नाथ पर विजिट करें चैनल को सब्सक्राइब बैल आइकन पर क्लिक करें लाइव चैट में मेरे साथ बात कर सकते हो बाकी की सारी सर्विस पेड़ है साधना सिद्धि करने के लिए आप लोग मेरे साथ कंसल्ट कर सकते हो अरदास लगवा सकते हो अथवा दीक्षा लेकर भी मंत्र कर सकते हो जो भी चार्ज रहेगा वह आपको देना पड़ेगा फ्री में कुछ सीखना है तो यूट्यूब चैनल की लाइव स्ट्रीमिंग जरूर सुने और लाइक जाट में फ्री में बात करें आदेश आदेश जय गुरु गोरखनाथ सनी नाथ शर्मा ।

No comments:

Post a Comment