एक ओमकारा सिद्ध बाबा बालकनाथ हो जाओ सहाई गुरु कृपा से शिव शंकर से थापना पाई गुरु दत्तात्रे के आशीर्वाद से बालकनाथ कहाये भगति का कुम्भ शक्ति का सागर बाबा जी हो जाओ हाजिर करो मेहर बक्शो रेहमता भूत प्रेत जादू
टोना मढ़ी मसानी कोई नही तेरे आगे खड़ा बाबा जी तेरा चिमटा हर बुरी बला के सिर मैं पड़ा बाबा बालकनाथ जी याहा ताहा आपका नाम चले वहा से हर बला टले गुरु दत्तात्रे भी आपके साथ खड़े मेरी भगति गुरु की शक्ति दिखाओ बाबा बालकनाथ जी आपकी भगति आपकी शक्ति ।
आदेश आदेश जय गुरु गोरखनाथ में सनी शर्मा एक बार फिर से आप सभी के लिए बाबा बालक नाथ जी की साधना लेकर आया जिनको सिद्ध जोगी बाबा पोनाहरी जी के नाम से भी जाना जाता है यह एक शिव स्वरूप शक्ति है प्रचंड शक्ति है बाबा
बालक नाथ जी की शक्ति से सारी दुनिया अवगत है इनकी शक्ति इनकी महिमा की कोई तुलना किसी शक्ति से नहीं की जा सकती है शाह तलाइयां में बाबा बालक नाथ जी ने अपना चमत्कार बाबा गोरखनाथ जी की माया से दिखाया था गुरु दत्तात्रेय के शिष्य बाबा बालक नाथ जी की कृपा प्राप्ति के लिए सवा महीने तक चैत्र मास मैं इनकी अखंड ज्योत लगाकर सेवा की जाती है वैसे खुले दिनों में 41 दिनों तक इनका मंत्र जाप किया जाता है ऊपर दिए गए मंत्र के नृत्य अपनी समर्थ अनुसार माला निकालनी है गुरु कृपा से गुरु दीक्षित होने के बाद मंत्र का प्रयोग करें रुद्राक्ष की माला कोई भी आसन के ऊपर बैठकर छोटा सा धोना जा धोनी लगाकर आपने बाबा बालक नाथ जी के नाम का चिमटा खड़ा हो क्रमंडल घर में रखना है देसी घी
की जोत लगाकर रोट प्रसाद का भोग लगाकर साधना सिद्धि में गुरु आज्ञा से बैठ जाना है ज्यादा जानकारी के लिए यूट्यूब चैनल सनी नाथ पर विजिट करें चैनल को सब्सक्राइब बैल आइकन पर क्लिक करें लाइव चैट में मेरे साथ बात कर सकते हो बाकी की सारी सर्विस पेड़ है साधना सिद्धि करने के लिए आप लोग मेरे साथ कंसल्ट कर सकते हो अरदास लगवा सकते हो अथवा दीक्षा लेकर भी मंत्र कर सकते हो जो भी चार्ज रहेगा वह आपको देना पड़ेगा फ्री में कुछ सीखना है तो यूट्यूब चैनल की लाइव स्ट्रीमिंग जरूर सुने और लाइक जाट में फ्री में बात करें आदेश आदेश जय गुरु गोरखनाथ सनी नाथ शर्मा ।
No comments:
Post a Comment