धन धन बाबा कालीवीर
गुग्गे राने दा बजीर
जय-जय बाबा कालीवीर
सांई 52 वीरें दा
सहाई साध-फकीरें दा
मालक धनालें दे सीरें दा
योद्धा तीरें-श्मशीरें दा
काले घोड़े दा सवार
हत्थ आपके तलवार
शाम सौली नौहार
गल चिट्टड़े ने हार
सील बैंत दा जाया
जप जोग कमाया
काली पुत्र कहाया
कष्ट रोग नठाया
घर रिद्धि सिद्धि
धन तेरी माया
सर चढ़ बाबा कालीवीर
सांगता दा काम सिरे चढ़ाया
बोलो सच्चे दरबार की जय
बाबा कालीविर की जय
माता काली की जय ।
आदेश आदेश जय गुरु गोरखनाथ में सनी शर्मा एक बार फिर से आप सभी के लिए सिद्ध स्वंखा की शक्तियां लेकर आया हूं राजा मंडलीक के सानिध्य में यह शक्तियां चलती है बाबा कालीवीर महाराज जो कि जम्मू के प्रसिद्ध लोकप्रिय देता है बाबा सुर्गल नाग देवता यह भी वहां की प्रसिद्ध एवं कुलदेवता बाबा सिद्ध गोरिया योगी गुरु गोरखनाथ जी के परम प्रिय शिष्य 84 शब्दों में आते हैं माता मल देवी जिनका स्वरूप शेरावाली माता या दुर्गा स्वरूप कह सकते हो या मां काली का स्वरूप मानकर
लोग इनकी पूजा करते हैं और पांचवी सच्ची सरकार राजा मंडलीक जिनको गोगा जाहरवीर महाराज के नाम से भी पूजा जाता है यह एक प्रचंड शक्ति है बाबा कालीवीर जी का ऊपर दिए गए मंत्र का नित्य जो व्यक्ति जाप करता है उसके हर काम बनते हैं एवं बाबा दर्शन देते हैं और गद्दी लग जाती है देवताओं की अपार कृपा पाने के लिए गुरु आज्ञा से ही इस मंत्र का प्रयोग करें अन्यथा परिणाम आपको भूख तो नहीं पढ़ सकते हैं मेरे कुल में जमे जाने वाला मंत्र है यह प्रकाशीय मंत्र है इंटरनेट पर यह मंत्र किसी किताब बुक का नहीं है यह मंत्र स्वयं मेरा है मेरे कुल में है
मेरी ही आज्ञा से यह मंत्र कार्य करेगा इसलिए आप लोग कंसल्ट करके इस मंत्र का प्रयोग करें मंत्र की अरदास दुआ प्रयाग लगाकर ही इस मंत्र का प्रयोग करें मंत्र विधान आप लोग समझ कर कर सकते हो और बाकी की जानकारी मेरे यूट्यूब चैनल सनी नाथ पर मिल जाएगी वहां पर विजिट करें सब्सक्राइब करें बैल आइकन पर क्लिक जरूर करें लाइव चैट में मेरे साथ बातचीत कर सकते हो बाकी की सारी सर्विस के अनुसार ही भोग प्रसाद रहता है जहां भी जो खर्चा होना है वह आप लोगों को देना पड़ेगा आदेश आदेश जय गुरु गोरखनाथ सनी नाथ शर्मा ।
No comments:
Post a Comment