ॐ पुरी राम से आई, आदि पुरख ने आग चलाई
धूणा कहे तू मुझको ताप, हरख शोग नहीं मन में राख
आओ सिद्धों सेको पीठ , अलख निरंजन बैठा डीठ
धूणा कहे जो मुझको ध्याये दुई सिद्दी आग न लाए
धूणे का अंतर सम्पूर्ण भाया !
आदेश आदेश जय गुरु गोरखनाथ में सनी शर्मा एक बार फिर से आप सभी के लिए धुना चेतन करने का मंत्र लेकर आया इस मंत्र का प्रयोग धोने में अग्नि लगाते वक्त किया जाता है इस मंत्र का प्रयोग गुरु कृपा से आप नाथों की सेवा अथवा अन्य किसी प्रकार का धुना लगाते हो तो वहां पर इस मंत्र का आप प्रयोग कर सकते हो यह एक स्वयं सिद्ध शाबर मंत्र है इस को सिद्ध करने की जरूरत
नहीं है कंठस्थ कर लेने के बाद आप लोग डायरेक्ट इस मंत्र का प्रयोग धुना लगाते वक्त कर सकते हो इस मंत्र से आप लोगों के धोने की शक्ति बढ़ जाती है और आपका धुना जागृत हो जाता है ज्यादा जानकारी के लिए मेरे यूट्यूब चैनल पर विजिट करें चैनल को सब्सक्राइब और बैल आइकन पर क्लिक करें लाइट में मेरे साथ बात कर सकते हो बाकी की सर्विस पेड़ है साधना सिद्धि के अनुसार भोग प्रसाद रहता है जिसकी जानकारी मेरे यूट्यूब चैनल मेरी वेबसाइट को अच्छे से पढ़ ले फिर आपको मिल जाएगी आदेश आदेश जय गुरु गोरखनाथ सनी नाथ शर्मा ।
No comments:
Post a Comment