बाबा सिद्ध चानो जी की अरदास बाबा सिद्ध चानो जी का मंत्र जाप रोग मुक्ति अरदास BABA SIDDH CHANO JI KI ARDASS

Baba Sidh Chano Ji Pragpur Kangra

जै जै बाबा सिद्ध चानो जी,रखे तू रखावे तू,वख्शे तू वख्शावे तू,दुशमन की दौड़ से,घोड़े की पौड़ से,रक्षा करनी बाबा जी,हिन्दु को काशी, मुसलमान को मक्का, दुशमन को तेरे नाम का धक्का ।जय बाबा सिद्ध चानो जी।

आदेश आदेश जय गुरु गोरखनाथ मैं सनी शर्मा एक बार फिर से आप सभी के लिए सिद्ध चानो जी की अरदास लेकर आया हूं भारत के उत्तरी साइड में इनका बहुत बोल पाना है बिलासपुर के जिले समेला का मंदिर और हमीरपुर जिले के पीपलू के मंदिर में काफी प्रसिद्ध है मंगलवार और शनिवार के दिन यहां पर आने वाले भक्तों की संख्या की गुना बढ़ जाती है यहां पर बाबा सिद्ध चानो को न्याय का देवता और सच्ची सरकार के रूप में पूजा जाता है जिस किसी व्यक्ति को न्याय कहीं नहीं मिलता बाबा सिद्ध चानो जी के दरबार में मिलता है सच्ची श्रद्धा से जो व्यक्ति आते हैं वह बाबा सिद्ध चानो के दरबार से कभी भी खाली हाथ नहीं जाते हैं इस अरदास को कंठस्थ कर लेना है और जिनके कुल में बाबा सिद्ध चानो जी की पूजा होती है वह इसका प्रयोग कर सकते हैं इसको मात्र 7 बार पढ़ना है आपके ऊपर तांत्रिक पर हार हो भूत प्रेत हो अन्य कोई दैविक शक्ति हो उस चीज से आपको धीरे-धीरे निजात मिलती है गुरु सानिध्य में गुरु कृपा से चल रहे लोगों के काम बनने लगे ज्यादा जानकारी के लिए मेरे यूट्यूब चैनल सनी नाथ पर विजिट करें चैनल को सब्सक्राइब और लाइक जरूर करें लाइट में मेरे साथ प्रश्न-उत्तर कर सकते हो बाकी की सारी सर्विस पेड़ है साधना के अनुसार ही मेरा प्रसाद रहता है आदेश आदेश जय गुरु गोरखनाथ शर्मा नाथ शर्मा ।

No comments:

Post a Comment