लखदाता पीर जी का कलाम जाप लखदाता पीर जी का मंत्र जाप जिससे पीरों फकीरों वलियों की कृपा होती है SAKHI SARWAR PEER LALA WALI SACCHI SARKAR

लखदाता जी का कलाम पाठ 

बिस्मिलारेहमानरहीम अल्ला मेरा बादशा मोहमद मेरा बजीर किश्ती खवाजे खिजर दी विच बैठे पांच पीर 
खान टोडा औखे वेले लौदा मोड़ा लख दाता पीर मेरी तेनु दुआ निगाहे दे मालिका  महेरा दियाआया सुन मेरिया फरिद्यादा क्यू देरिया लाईआ गल तस्वी हाथ कुरान बोहड़ सखी सुलतान मेरियां अवाजा तू पढ़े पांच नवाजा मेरे सिरदेया साईआ लखदाता पीर ककी चढ़ के हाजिर हो हाजिर हो बिस्मिल्हा रेहमान रहीम।

आदेश आदेश जय गुरु गोरखनाथ में सनी शर्मा एक बार फिर से आप सभी के लिए सखी सरवर लाला वाले पीर लखदाता जी की साधना लेकर आया हूं लखदाता पीर की सेवा जिन व्यक्तियों के कुल में पहले से चल रही है वह इस मंत्र का प्रयोग कर सकते हैं गुरु कृपा से ही साधना सिद्धि होती है गुरु आज्ञा से ही मंत्रों का उच्चारण होता है गुरु कृपा जिन व्यक्तियों के ऊपर होती है वह साधना में जैसे ही बैठते हैं अथवा कर्म करते हैं कर्म में उनसे गलती हो त्रुटि हो कुछ भी हो फिर भी उन लोगों को साधना का फल मिलता है क्योंकि देवताओं को एवं शक्तियों को पीरों को और वलियों को गुरु की पगड़ी का मान रखना पड़ता है जो लोग इंटरनेट से ऐसे ही मंत्र लेकर करते हैं उनकी सफलता सुनिश्चित नहीं की जा सकती है मेरे यूट्यूब चैनल सनी नाथ पर जरूर जाएं उसको अच्छे से देखें और वहां से भी मंत्र प्राप्त कर सकते हो लाइव चैट में मेरे साथ फ्री में बात कर सकते हो उसके लिए चैनल को सब्सक्राइब और बैल आइकन पर क्लिक कर लेना डिस्क्रिप्शन बॉक्स जरूर देखो वेबसाइट को अच्छे से जरूर पढ़ो और बाकी की सर्विस पेड़ है साधना के अनुसार ही मेरा प्रसाद रहता है अरदास लगवा कर आप साधना सिद्धियां कर सकते हो गुरुवार से शुरू करनी है और देग का भोग लगाना है और हरे रंग की मोतियों के माला के ऊपर आपने जाप करना है गूगल लोबान की धूनी देनी है और सरसों के तेल के दो चिराग लगाने हैं यह आप अखंड भी लगा सकते हो या आप जितनी देर पूजा बैठते हो उतनी देर लगाना है अगर आप नित्य भोग नहीं लगा सकते हो तो बता से जरूर रखें आगे बाद में वह किसी निर्जन स्थान पर या जल में छोड़ दे नित्य यह 41 दिन तक करना है साधना के हर एक नियम की पालना करनी है कोई नियम टूटना नहीं चाहिए अन्यथा कोई प्रश्न या मन में कोई बात रहती है तो आप लोग जब अरदास लगाते हो तो मेरे से पूछ सकते हो और साधना कर सकते हो आदेश आदेश जय गुरु गोरखनाथ सनी नाथ शर्मा ।

No comments:

Post a Comment