गोगा जाहरवीर की कलाम
आदेश आदेश जय गुरु गोरखनाथ में सनी शर्मा एक बार फिर से आप सभी के लिए राजा मंडलीक जाहरवीर गोगा महाराज जी का मंत्र जाप लेकर आया हूं जो लोग गोगा जाहरवीर महाराज जी से प्रेम करते हैं स्नेह करते हैं अथवा उनके दर्शन करना चाहते हैं वह इस्लाम का प्रयोग कर सकते हैं इस मंत्र का प्रयोग गुरु आज्ञा से गुरु कृपा से करना है क्योंकि गुरु
आपकी हर एक साधना में सफलता दिलाने के लिए अरदास दुआ फरियाद अथवा इन गुरु की वाणी और गुरु की भक्ति का मान दैविक शक्तियों को रखना पड़ता है किसी भी मंत्र का अनुष्ठान बिना गुरु के कदा ना करें बिना गुरु के मंत्रों का जाप करने से आप लोगों के ऊपर नेगेटिव पॉजिटिव बेकार अथवा देवता की कृपा हो भी जाएगी तो भी आप उस भेद को नहीं समझ पाओगे क्योंकि योग्य गुरु के सानिध्य में रहते हुए ही ज्ञान प्राप्त किया जाता है योग्य शिष्य बन कर ही आप उन भेदों को समझने की क्षमता रख सकते हो यह मंत्र जाप 9 मई वाले दिन से शुरू करना है
दूध से बनी कोई भी मिठाई अथवा खीर का भोग गोगा जी को लगाना है सवा महीने तक संकल्प लेकर गुरु आज्ञा से रुद्राक्ष की माला के ऊपर कुर्ता पजामा पहन कर ब्रह्मचर्य का पालन करते हुए आपने इस मंत्र का प्रयोग करना है सवा महीने तक सवा महीने में ही आप लोगों को देवताओं के दर्शन अथवा दैविक शक्तियों के साथ बातचीत होना शुरू हो जाता है व्यक्ति जैसा कर्म करता है वैसा ही फल उसको प्राप्त होता है मेरे युटुब चैनल सनी नाथ पर जरूर जाएं उसको सब्सक्राइब और बैल आइकन पर क्लिक करें गोगा जी के व्रत कैसे करने हैं और साधना सिद्धि कैसे करनी
है वहां पर भी बताया गया है और लाइट में मेरे साथ बात कर सकते हो बाकी सारी सर्विस पेड़ है साधना के अनुसार ही मेरा भोग प्रसाद रहता है किसी भी मंत्र को करना है और अरदास लगवा कर करना है अथवा गुरु के बिना मंत्र का उच्चारण नहीं करना है मात्र नित्यकर्म भक्ति आप अपनी सुविधानुसार कर सकते हो आदेश आदेश जय गुरु गोरखनाथ सनी नाथ शर्मा।
गोगा गुरु गुरु बावरे गुरु की आज्ञा माता पिता के संग नीला घोड़ा आकाश
से आया आपके संग आशीर्वाद रत्तन हाजी का चढ़ा भगति का रंग धरती माता को मान के हो चेले के संग गोगाआपको कहते चढ़ा दो सर भगति का रंग चले मंत्र फुरे बादशा देखू गोगा जाहरवीर तेरी शक्ति का तमाशा सतनाम आदेश सद्गुरु को ।
No comments:
Post a Comment