दर्शन हेतु श्री काली मन्त्र
आदेश आदेश जय गुरु गोरखनाथ में सनी शर्मा एक बार फिर से आप सभी के लिए नवरात्रि पर मां काली की साधना लेकर आया हूं हर एक साधना को करने से पहले उस साधना के नियम गुरु से समझकर उन मंत्रों का प्रयोग करें जन कल्याण हेतु और लोगों का ज्ञान मनाने के लिए यहां पर पोस्ट डाले जाते हैं यह एक स्वयं अनुभूत मंत्र है इस मंत्र से प्रचंड रूप
में मां काली आप को दर्शन देती है ज्यादा जानकारी के लिए मेरे यूट्यूब चैनल सनी नाथ पर जरूर विजिट करें सब्सक्राइब और बैल आइकन पर क्लिक करें और लाइव चैट में मेरे साथ आप लोग फ्री में बातचीत कर सकते हो अपने प्रश्नों का उत्तर अथवा साधना संबंधित कोई तकलीफ आ रही है दिक्कत आ रही है तो आप पूछ सकते हो बाकी की सारी सर्विस पेड़ है साधना के अनुसार ही मेरा भोग प्रसाद रहता है किसी भी मंत्र का जप करने से पहले आप लोग मेरे से अरदास लगवा कर उस मंत्र का पूर्ण रूप से लाभ उठा सकते हो बिना गुरु के मंत्र तंत्र करना खुद को मुसीबत
में डालने वाली बात है यह साधना शनिवार से शुरू कर सकते हो अगर नवरात्रि को करनी है तो आप अष्टमी तक या नवमी तक इस मंत्र का प्रयोग कर सकते हो नवरात्रि में अखंड ज्योत लहसुन प्याज का त्याग भूमि पर सोना और ब्रह्मचार्य का नियम रुद्राक्ष की माला के ऊपर नीचे दिए गए मंत्र की नित्य 11 से अधिक माला का जाप करना है कुल में जैसे मां चलती है वैसा ही भाग लिया जाता है साधना में तामसिक भोग भी लगाया जाता है लेकिन नवरात्रि में सात्विक भाव भी देना है किसी ने तामसिक भोग नहीं लगाना है संकल्पित साधना करनी है गुरु मंत्र गणेश पूजन सर्व 33 कोटि देवी देवताओं के आगे दुआ फरियाद याद कर कर ही मंत्र सफलता के लिए दुआ करके इसका जाप करना है ज्यादा जानकारी के लिए जब अरदास लगाओगे तो आप लोग विधि विधान मेरे से समझ सकते हो आदेश
आदेश जय गुरु गोरखनाथ सनी नाथ शर्मा ।
डण्ड भुज-डण्ड, प्रचण्ड नो खण्ड प्रगट देवि, तुहि झुण्डन के झुण्ड खगर दिखा खप्पर लियां खड़ी कालका तागड़दे मस्तङ्ग तिलक मागरदे मस्तङ्ग चोला जरी का
फागड़ दीफू गले फुल-माल जय जय जयन्त जय आदि-शक्ति जय कालका खपर-धनी जय मचकुट छन्दनी देव जय-जय महिरा, जय मरदिनी जय-जय चुण्ड-मुण्ड भण्डासुर-खण्डनी जय रक्त-बीज बिडाल-बिहण्डनी जय निशुम्भ को दलनी जय शिव राजेश्वरी अमृत-यज्ञ धागी-धृट, दृवड़ दृवड़नी बड़ रवि डर-डरनी ॐ ॐ ॐ।।”
No comments:
Post a Comment