आदेश आदेश जय गुरु गोरखनाथ मैं सनी शर्मा एक बार फिर से आप सभी के लिए शेरावाली माता का सिद्ध शाबर मंत्र लेकर आया हूं इस मंत्र में माता के साथ अनेक शक्तियां चलती है जैसे कि हनुमान जी श्री काल भैरव महाराज 64 जोगनिया जोता वाली ज्वाला माता और काली माता इसके अलावा की और गुप्त अन्य प्रकार की शक्तियां इनके साथ चलते हैं गुप्त नवरात्रि पर अथवा नवरात्रि पर आप इस मंत्र का जाप कर सकते हो इस मंत्र का जाप करने से पहले मंत्र के नियम अच्छे से समझ ले गुरु मंत्र जो लोग ले
चुके हैं और गुरु की कृपा से जो लोग चल रहे हैं वह लोग इस मंत्र का जाप अरदास लगवा कर गुरु आदेश से ही करेंगे रुद्राक्ष की माला के ऊपर भूमि शयन ब्रह्मचर्य का पालन करना है और लहसुन प्याज का त्याग करके इस मंत्र का जप करना है संकल्पित साधना करनी है जिसमें नियम तोड़ने नहीं उनका खासकर ध्यान रखना है और व्रत रखकर आपने यह साधना करनी है 9 दिनों में आपकी जिंदगी में चमत्कार हो सकते हैं आपके जीवन में ऐसा चमत्कार हो सकता है जो शायद कभी किसी ने ना देखा हो ना कभी किसी ने किसी बयान किया हो आपके कर्म के ऊपर यह चीज डिपेंड करती है भोग में माता को पंचमेवा हलवा पूरी अथवा अन्य प्रकार की वस्तु नित्य लगनी है पूजा में नीचे दिए गए मंत्र का ढाई घंटे 5 घंटे अपनी समरथ अनुसार जप कर सकते हो अथवा माला
भी कर सकते हो ज्यादा जानकारी के लिए मेरे यूट्यूब चैनल सनी नाथ पर विजिट करें चैनल को सब्सक्राइब और बैल आइकन पर क्लिक करें लाइव चैट में मेरे साथ बात कर सकते हो बाकी की सारी सर्विस पेड़ है साधना के अनुसार ही भोग प्रसाद रहता है और यह मंत्र करने से पहले मेरे धोने पर अरदास जरूर लगवाएं फिर ही इस मंत्र का उच्चारण करें जन कल्याण हेतु यहां पर मंत्र दिया गया है ज्ञान के लिए ही पोस्ट को पड़े बिना गुरु के तंत्र मंत्र अथवा साधना से नियम के चक्कर में कभी भी ना पड़े आदेश आदेश जय गुरु गोरखनाथ सनी नाथ शर्मा ।
ॐ गुरु जी माता शैरावाली
पहाड़ा वाली कहलाई
आधी भवानी संग मैं
चले हनुमान भैरव
चले चोसठ योगिनी
चले काली कलकते
वाली चले जोता वाली
ज्वाला माई ना चले
तो दुहाई गुरु गोरखनाथ दी
दुहाई शिव शम्भू दी ।
No comments:
Post a Comment