कील खोलने का मंत्र अथवा अपने ऊपर लगे बंधन को काटने का सिद्ध शाबर मंत्र गुरु कृपा से करें BANDHAN KHOLNE KA SIDDH SHABAR MANTRA PARYOG

कील खोलने का मंत्र गद्दी 

कील खोलने का मंत्र योग गुरु कृपा से अथवा इसके अनेक प्रयोग है समझकर ही करें आदेश आदेश जय गुरु गोरखनाथ मैं सनी शर्मा एक बार फिर से आप सभी के लिए स्वयं के ऊपर लगे बंधन अथवा गद्दी को खोलने का मंत्र जाप लेकर आया हूं यह एक शाबर विद्या मंत्र है मंत्र तब कार्य करते हैं जब यह सिद्ध होते हैं उसके लिए आपको गुरु सानिध्य में रहकर इन मंत्रों की साधना सिद्धियां करनी पड़ती है रुद्राक्ष की माला के ऊपर अथवा किसी भी ढूंढने के पास बैठकर आपको इस मंत्र का सवा महीने तक संभाला का जाप करना पड़ता है तब जाकर यह मंत्र कार्य करने लगता है इस मंत्र में आपने सिर्फ हनुमान जी को आज लड्डू देने हैं और कुछ नहीं देना है बाकी आपकी समझता है इस मंत्र को सिद्ध करने से पहले आप लोग मेरे साथ कंसल्ट कर सकते हो भोग और अरदास लगवा कर इस मंत्र का पूर्ण प्रयोग कर सकते हो ज्यादा जानकारी के लिए मेरे यूट्यूब चैनल सनी नाथ पर विजिट करें चैनल को सब्सक्राइब और लाइक करें लाइव चैट में मेरे साथ बातचीत कर सकते हो प्रश्नों के उत्तर मिलेंगे अदर वाइज सारी सर्विस की फीस है साधना के अनुसार ही मेरा प्रसाद रहता है आदेश आदेश जय गुरु गोरखनाथ सनी नाथ शर्मा ।

आसान खोला वासन खोला खोला अपनी काया तेरे
खोला गुरु दा दाना खोला चार युग तो पाया हनुमंत तेरी दुहाई ।

No comments:

Post a Comment