बाबा शाह मदार
बिस्मिल्ला रहमाने रहीम लो बन धार बन धार बनू लोहा अगन सार तप तजारी किया कराया भेजिया भैजैया बांधू दम दम जिंदा शाह मदार ।
आदेश आदेश जय गुरु गोरखनाथ मैं सनी शर्मा एक बार फिर से आप सभी के लिए पीर शानदार का मंत्र लेकर आया हूं इस मंत्र का प्रयोग आप लोग गुरु आज्ञा से गुरु कृपा से कर सकते हो इस मंत्र के प्रयोग से आप लोग दुनिया का कोई भी कार्य कर सकते हो जन कल्याण हेतु मंत्र यहां पर प्रकाशित किया जा रहा है ज्यादा जानकारी के लिए मेरे यूट्यूब चैनल सनी नाथ पर विजिट करें चैनल को सब्सक्राइब और बैल आइकन पर क्लिक करें
लाइव चैट में मेरे साथ फ्री में बात कर सकते हो बाकी की सारी सर्विस पेड़ है साधना के अनुसार ही मेरा भोग प्रसाद रहता है हरे रंग की माला के ऊपर 41 दिनों तक पीर बाबा के नाम का चिराग लगाकर आपने सेवा करनी है और लोबान की धूनी देनी है मंत्र जप करते वक्त होने वाले अनुभव गुरु को ही बता रहे किसी अन्य प्रकार की जानकारी के लिए आप लोग हमसे मंत्र एवं मंत्र की विधि को समझ सकते हो पेड़ सर्विस लेकर इस साधना का अनुष्ठान आप लोग बिठा सकते हो अगर आपके गुरु नहीं है तो इन मंत्रों का प्रयोग ऐसे आपने नहीं करना है क्योंकि योग्य गुरु के सानिध्य में ही आप लोग मंत्रों का पूर्ण रूप से उच्चारण कर सकते हो आदेश आदेश जय गुरु गोरखनाथ सनी नाथ शर्मा ।
No comments:
Post a Comment