हनुमान जी की साधना हनुमान जी का सवारी लेने का सिद्ध शाबर मंत्र HANUMAN JI KA SIDDH SHABAR MANTRA PARYOG

हनुमान बाबा भैरो साथ मैं 


काशी तो चले भैरव सालासर हनुमान चारो दिशवा विच भूत प्रेत मंडी मसान तो रक्षा करे दोनो वीर महान हनुमान दा लाल है चोला भैरो काला बैंस भागता दे दोनो बने है रक्षक मन के शिव भोले दा आदेश ।

आदेश आदेश जय गुरु गोरखनाथ मैं सनी शर्मा एक बार फिर से आप सभी के लिए हनुमान बाबा काल भैरव महाराज जी की शक्ति को साथ चलाने वाला मंत्र लेकर आया हूं यह एक प्रयोग मैं लाया गया मंत्र एवं गुरु मुखी मंत्र है इस मंत्र
का प्रयोग आप किसी योग्य पुरुष के सानिध्य में करो जो लोग गुरु दीक्षित हैं वह लोग इस मंत्र का प्रयोग कर सकते हैं इस मंत्र का प्रयोग करने से पहले रुद्राक्ष की माला एवं अपना आसन और 41 दिनों का संकल्प लेना जरूरी है फिर भी आप इस मंत्र का प्रयोग कर पाओगे 41 दिन की कठिन साधना करने के बाद ही सिद्धि प्राप्त होती है भोग में आप बाबा भैरव जी के नाथ के हनुमानजी के नाम के लड्डू लगा सकते हो अपनी समरथा अनुसार ही भोग लगाना है ब्रह्मचर्य के पालन करते हुए इस साधना को निभाना है यह साधना आप लोग हमसे दीक्षा लेकर अरदास लगवा कर या फिर हमारे शरीर में कर सकते हो हर एक सर्विस का चार्ज अलग-अलग है मेरे यूट्यूब चैनल सनी नाथ पर जरूर जाएं लाइव चैट में मेरे साथ बात कर सकते हो बाकी की सर्विस पेड़ है साधना के अनुसार ही भोग प्रसाद खर्चा रहता है आदेश आदेश जय गुरु गोरखनाथ सनी नाथ शर्मा ।

No comments:

Post a Comment