आदेश आदेश
*Sunny Nath Sharma*
*करवाचौथ पर स्त्रियां भूल कर भी न करे ये काम*
1)करवाचौथ के दिन सरगी खाने की परंपरा है इसलिए सुबह देर तक न सोए,जल्दी उठ कर स्नान करके पूजा पाठ करके अपना व्रत प्रारंभ करे।
2) इस दिन स्त्रियां भूल कर भी काले या सफेद कपड़े न पहनें। लाल रंग सुहाग का प्रतीक होता है,इसलिए इस दिन लाल रंग के कपड़े सर्वोत्तम है।
3)करवाचौथ के दिन आपको सफेद वस्तुओं का दान नहीं करना चाहिए।
4)करवाचौथ वाले दिन अपना मन सिर्फ पूजा पाठ पर लगाए। किसी भी अन्य तरह का ख़्याल अपने मन में न लाए।
5) किसी से भी वाद विवाद न करे।फालतू के झगड़े से बचे।
6)किसी दूसरी स्त्री को अपने श्रृंगार का समान नहीं देना चाहिए।
7) आप खुद दिन में व्रत के दौरान नही सो सकते परंतु यदि कोई आपके परिवार का सदस्य सो रहा है तो आप उसको न उठाए। करवाचौथ वाले दिन किसी भी सोते हुए इंसान की नींद नहीं परेशान करनी चाहिए
8)नुकीली चीजों जैसे सुई,कैची जैसी चीजों का भी इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
*आशा करता हूं,आपको मेरे द्वारा दी हुई जानकारी अच्छी लगी होगी।*
*आप मेरी यूट्यूब चैनल ,“SUNNY NATH” को भी सब्सक्राइब करें,वहां पर आप लाइव चैट में जुड़ कर मेरे से फ्री में बातचीत कर सकते है।*
*मेरा नंबर ,वेबसाइट और मेरे चैनल दोनो पर ही है।*
*किसी भी क्रिया/साधना को करने के लिए आप मेरे साथ संपर्क कर सकते है। मेरी सारी सर्विसेज पैड है।*
आदेश आदेश
*SUNNY NATH SHARMA*
No comments:
Post a Comment