आदेश आदेश
*Sunny Nath Sharma*
करवाचौथ का व्रत सुहागन स्त्रियों अपने पति की लंबी आयु के लिए रखती है। इस दिन महिलाएं सारा दिन निर्जल रहकर रात को चंद्रमा को अर्घ्य देकर व पति का चेहरा छलनी से देखकर ही व्रत खोलती है।
पति अपने हाथो से जल पीला कर ये व्रत खुलवाता है। कुंवारी कन्याएं भी मनवांछित पति की प्राप्ति के लिए इस व्रत को कर सकती है परंतु कुंवारी कन्याएं चंद्रमा को अर्घ्य न देकर तारे को देती है।
*करवाचौथ व्रत कथा*
एक बार की बात है एक साहूकार के सात पुत्र और एक पुत्री थी। सातों भाईयो की इकलौती बहन होने के कारण वह सबकी लाडली थी। एक बार करवाचौथ पर साहूकार की पत्नी ने,उसकी सातों बहुयो ने व बेटी ने व्रत रखा।
रात को जब सब भाई लोग खाना खाने बैठे तो उन्होंने अपनी बहन से विनती करी की बहन तुम भी अब खाना खा लो,परंतु बहन ने कहा की आज उसका करवाचौथ का व्रत है और वो चंद्रमा को अर्घ्य देकर ही कुछ खा या पी सकती है।
इस बात को सुनकर सभी भाईयों को दुख हुआ क्योंकि अपनी बहन का भूख से व्याकुल चेहरा वह देख नही पा रहे थे। उन्होंने सोचा की यदि बहन को चांद दिखा दिया जाए तो बहन उसको अर्घ्य देकर अपना व्रत खोल देगी। उन्होंने एक युक्ति सोची ,वह एक पेड़ पर चढ़ गए और वहां पर अग्नि प्रज्वलित कर दी तथा बहन को बोला की देख बहन चांद निकल आया है अब तू अपना व्रत खोल सकती है।
बहन ने जब ये देखा तो उसने अपनी भाभियों से भी व्रत खोलने के लिए बोला परंतु उसकी भाभियों ने बोला की अभी चांद नहीं निकला है बल्कि यह सब भाईयो ने नकली चांद बनाया है। परंतु बहन ने भाभियों की बिलकुल भी नहीं सुनी और चांद को देखकर अपना व्रत खोल दिया।
इस बात से क्रोधित होकर भगवान श्री गणेश अप्रसन्न हो गए जिस कारणवश बहन का पति बीमार हो गया तथा घर का सारा पैसा उसकी बीमारी में ही लग गया। ये सब हो जाने पर साहूकार की बेटी को अपनी गलती का एहसास होता है तथा वह गणेश जी से क्षमा प्रार्थना करती है व फिर से करवाचौथ के का विधि विधान से व्रत रखती है।इस बात से प्रसन्न होकर भगवान श्री गणेश साहूकार की बेटी के पति को जीवनदान दे देते है तथा उनको फिर से वैभवशाली होने का आशीर्वाद दे देते है।
व्रत के पश्चात इस कथा का पाठ जरूर करना चाहिए।तभी व्रत का पूर्ण फल मिलता है।माता करवा से हमको प्राथना करनी चाहिए की जिस तरह माता ने साहूकार की बेटी का सुहाग बचाया उसी तरह माता हम सब का सुहाग भी बचाए।
*जय मां करवा*
*आशा करता हूं,आपको मेरे द्वारा दी हुई जानकारी अच्छी लगी होगी।*
*आप मेरी यूट्यूब चैनल ,“SUNNY NATH” को भी सब्सक्राइब करें,वहां पर आप लाइव चैट में जुड़ कर मेरे से फ्री में बातचीत कर सकते है।*
*मेरा नंबर ,वेबसाइट और मेरे चैनल दोनो पर ही है।*
*किसी भी क्रिया/साधना को करने के लिए आप मेरे साथ संपर्क कर सकते है। मेरी सारी सर्विसेज पैड है।*
*SUNNY NATH SHARMA*
No comments:
Post a Comment