जय माता दी
Sunny Nath Sharma
सातवा नवरात्र–मां कालरात्रि
मां कालरात्रि व्रत कथा–
नाम से ही समझा जा सकता है की यह शक्ति माता दुर्गा ने ऊर्ग रूप को दर्शाती है। इनका वर्ण घने अंधकार की तरह काला है व इनके गले में विद्युत की तरह चमकने वाली माला है। माता अपने भक्तो की काल से रक्षा करती है। भयानक दिखने के बावजूद भी माता के मन में प्रेम का सागर भरा पड़ा है।
यह माता भयंकर रूप धारण करने के बाद भी सदा ही शुभ करने वाली है ,इसके इनको शुभंकरी भी कहा जाता है।माता की पूजा से हर तरह की सिद्धियों के द्वार खुल जाते है।इस संसार में जितने भी भूत,प्रेत,अन्य असुरी शक्तियां है वह केवल माता का नाम स्मरण करने मात्र से ही दूर भाग जाती है।
माता कालरात्रि सदा ही मंगल करने वाली देवी है।
मां कालरात्रि का स्वरूप–
मां के बाल बिखरे हुए है,गले में विद्युत की तरह चमकने वाली माला है।इन देवी के तीन नेत्र हैं।येcतीनों ही नेत्र ब्रह्मांड के समान गोल हैं।इनकी सांसों से अग्नि निकलती रहती है।यह गर्दभ की सवारी करती हैं।ऊपर उठे हुए दायने हाथ की
वर मुद्रा भक्तों को वर देती है।दाहिनी तरफ का नीचे वाला हाथ अभय मुद्रा में है ।बाईं तरफ के ऊपर वाले हाथ में लोहे का
कांटा तथा नीचे वाले हाथ में खड्ग है।
माता कालरात्रि का मंत्र–
एक वेधी जपाकर्णपूरा नग्ना खरास्थिता।
लम्बोष्ठी कर्णिकाकणी तैलाभ्यक्तशरीरिणी।।
वामपदोल्लसल्लोहलताकण्टक भूषणा।
वर्धनमूर्धध्वजा कृष्णा कालरात्रिर्भयंकरी।।
माता कालरात्रि की आरती–
कालरात्रि जय-जय-महाकाली ।
काल के मुह से बचाने वाली ॥
दुष्ट संघारक नाम तुम्हारा ।
महाचंडी तेरा अवतार ॥
पृथ्वी और आकाश पे सारा ।
महाकाली है तेरा पसारा ॥
खडग खप्पर रखने वाली ।
दुष्टों का लहू चखने वाली ॥
कलकत्ता स्थान तुम्हारा ।
सब जगह देखूं तेरा नजारा ॥
सभी देवता सब नर-नारी ।
गावें स्तुति सभी तुम्हारी ॥
रक्तदंता और अन्नपूर्णा ।
कृपा करे तो कोई भी दुःख ना ॥
ना कोई चिंता रहे बीमारी ।
ना कोई गम ना संकट भारी ॥
उस पर कभी कष्ट ना आवें ।
महाकाली माँ जिसे बचाबे ॥
तू भी भक्त प्रेम से कह ।
कालरात्रि माँ तेरी जय ॥
आशा करता हूं,आपको मेरे द्वारा दी हुई जानकारी अच्छी लगी होगी।
आप मेरी यूट्यूब चैनल ,“SUNNY NATH” को भी सब्सक्राइब करें,वहां पर आप लाइव चैट में जुड़ कर मेरे से फ्री में बातचीत कर सकते है।
मेरा नंबर ,वेबसाइट और मेरे चैनल दोनो पर ही है।
किसी भी क्रिया/साधना को करने के लिए आप मेरे साथ संपर्क कर सकते है। मेरी सारी सर्विसेज पैड है।
आदेश आदेश
SUNNY NATH SHARMA
No comments:
Post a Comment