ॐ नमो आदेश गुरु को सोने का गदा तांबे का कड़ा हनुमान वन्गारेय सजे मोंढे आन खड़ा ॥
आदेश आदेश जय गुरु गोरखनाथ में सनी शर्मा एक बार फिर से आप सभी के लिए हनुमान जी का दर्शन मंत्र लेकर आया हूं इस मंदिर का प्रयोग आप लोग साधना काल में कर सकते हैं जिन लोगों ने उग्र साधना ही करनी होती हैं वह इस मंत्र का प्रयोग करके आपके इर्द-गिर्द रक्षा लगा सकते हैं रुद्राक्ष की माला के ऊपर आपने किसी भी आसान पर विराजमान होकर इस मंत्र का जाप करना है यह मंत्र 21 या 41 दिनों में काम करने लग जाता है जिन लोगों ने गुरु धारण कर रखे हैं अथवा जो लोग गुरु कृपा दृष्टि में चल रहे हैं उन लोगों का मंत्र पूर्ण रूप से जागृत होकर काम करने लग जाता है इस मंत्र के जप के दौरान हनुमान बाबा जी को लड्डुओं का भोग जरूर लगाए और योग्य गुरु के सानिध्य में ही मंत्र का जाप करना है बिना गुरु के इस मंत्र का प्रयोग नहीं करना है जब तक आप लोगों ने किसी व्यक्ति को गुरु धारण नहीं कर है तब तक मंत्र नहीं जपना है मंत्र सिद्ध होने के बाद सात बार ही अपने जाप करना है और इसका प्रयोग अपने कर लेना है ज्यादा जानकारी के लिए मेरे यूट्यूब चैनल सनी नाथ पर जरुर विजिट करें सब्सक्राइब और लाइव चैट में फ्री बात करें ताकि की सर्विस पेड़ है साधना के अनुसार ही भोग प्रसाद रहता है आदेश आदेश जय गुरु गोरखनाथ ।
No comments:
Post a Comment