हनुमान जी का चौकी मंत्र जाप हर प्रकार की रक्षा एवं तंत्र कट में प्रयोग में लाने वाला सिद्ध शाबर मंत्र HAUMNAT RAKSHA SIDDH SHABAR MANTRA

श्री हनुमान मंत्र (जंजीरा)

ॐ हनुमान पहलवान पहलवान, बरस बारह का जबान
हाथ में लड्‍डू मुख में पान खेल खेल गढ़ लंका के चौगान
अंजनी का पूत राम का दूत छिन में कीलौ
नौ खंड का भू‍त जाग जाग हड़मान (हनुमान)
हुंकाला ताती लोहा लंकाला शीश जटा
डग डेरू उमर गाजे वज्र की कोठड़ी ब्रज का ताला
आगे अर्जुन पीछे भीम चोर नार चंपे
ने सींण अजरा झरे भरया भरे ई घट
पिंड की रक्षा राजा रामचंद्र जी लक्ष्मण कुंवर हड़मान (हनुमान) करें।

आदेश आदेश जय गुरु गोरखनाथ हनुमान जी 33 कोटि देवताओं में से एक देवता है यह एक प्रसिद्ध लोग प्रिया देवता हैं एवं इस देवता की शक्ति अपरम पार है श्री रामचंद्र जी के भक्त भोलेनाथ जी के अंश से उत्पत्ति हुई है हनुमान जी हनुमान बाबा जी का प्रयोग साधना सिद्धि में लोग तंत्र का प्रयोग अथवा अपनी रक्षा के लिए इनका प्रयोग में लाते हैं इंटरनेट की दुनिया में कई प्रकार के मंत्र प्रचलित है लेकिन यह एक गुप्त विधि विधान है लाल मूंगे की माला के ऊपर लाल धोती पहनते हुए पूर्ण मासी के बाद जो पहले मंगलवार पड़ेगा उसे दिन से अपने साधना करनी है ब्रह्मचर्य के पालन के साथ बाबा जी को लड्डुओं का भोग लगाते हुए देसी घी की जोत और जला कर बाबा जी को चोला जरूर अर्पित करें और गुरु कृपा से मंत्र का जाप करें दीक्षित लोग ही इन मंत्रों का पूर्ण प्रयोग कर सकते हैं जो लोग गुरु के बिना चल रहे हैं वह लोग शाबर मंत्र का प्रयोग नहीं कर सकते हैं गुरु कृपा से ही अपने इन मंत्रों का प्रयोग करना ज्यादा जानकारी के लिए मेरे यूट्यूब चैनल सनी नाथ को जरूर देखें बाकी की सर्विस पेड़ है साधना के अनुसार ही मेरा भोग प्रसाद रहता है आदेश आदेश जय गुरु गोरखनाथ ।


No comments:

Post a Comment