आदेश आदेश जय गुरु गोरखनाथ में सनी शर्मा एक बार फिर से आप सभी के लिए एक झाड़ा मंत्र लेकर आया हूं जो लोग दीक्षित हैं जो लोग जन कल्याण हेतु कार्य करते हैं उन लोगों के लिए यह साधना कार्य सिद्ध होगी यह एक प्रचंड प्रयोग है हनुमान बाबा जी की अपार कृपा दृष्टि से आप लोग भूत प्रेत अन्य कोई बला इस मंत्र से काट सकते हैं इस मंत्र से किसी भी व्यक्ति का आप भला कर सकते हो अथवा कर्म कमा सकते हो तांत्रिक क्रियाओं में की प्रकार के प्रयोग व्यक्ति को कष्ट देने के लिए किए जाते हैं उन कष्टों का निवारण करने के लिए आप लोग इस मंत्र का प्रयोग कर सकते हैं रुद्राक्ष की माला के ऊपर हनुमान बाबा जी को 5 लड्डुओं का भोग लगाते हुए लाल आसन के ऊपर विराजमान होकर इस मंत्र का 11 दिन तक 1188 बार या 1008 बार मंत्र जाप करना है किसी भी
ग्रहण का दीपावली होली अथवा शुभ तिथि में इस मंत्र का लगातार 1008 जाप करके 108 घी की आहुति देने के बाद मंत्र सिद्ध हो जाता है फिर आप इस मंत्र का प्रयोग जन कल्याण हेतु कर सकते हैं इस मंत्र के प्रयोग से भूत प्रेत जिन्न यक्ष यक्षिणी अथवा उनके अलावा कई प्रकार की विपत्तियां जो व्यक्ति की नजर से दूर होती हैं उनका इलाज आप कर सकते हो जो लोग गुरुमुखी हैं वही इस मंत्र का प्रयोग करें अन्यथा ऐसे इस मंत्र का प्रयोग नहीं करना है शाबर मंत्रों का जाप आप गुरु की कृपा दृष्टि में करके जल्दी से जल्दी सिद्धि प्राप्त कर सकते हो नित्य कर्म में चलते हुए मंत्रों का प्रयोग करते हुए आप लोग हर एक साधना में सफलता प्राप्त कर के किसी भी व्यक्ति का कल्याण कर सकते हो ज्यादा जानकारी के लिए मेरे यूट्यूब चैनल सनी नाथ पर जरूर जाएं सब्सक्राइब और बैल आइकन पर क्लिक करें चेक करें बाकी की सारी सर्विस पेड़ है आदेश आदेश जय गुरु गोरखनाथ सनी नाथ शर्मा ।
जय गुरु गोरखनाथ चेतावनी:-इस लेख में वर्णित नियम ,सूत्र,व्याख्याए,तथ्य स्वयंके अभ्यास-अनुभव के आधार पर एवं गुरू-साधु-संतों के कथन,ज्योतिष-वास्तु-वैदिक-तांत्रिक-आध्यात्मिक-साबरी ग्रंथो,मान्यताओं और जानकारियों के आधार पर मात्र शैक्षणिक उद्देश्यों हेतु दी जाती है।हम इनकी पुष्टी नही करते,अतः बिना गुरु के निर्देशन के साधनाए या प्रयोग ना करे। ©कॉपी राइट एक्ट 1957) सनी नाथ शर्मा ! WHATSAAP:-+91-9891595270 youtube channel :- SUNNY NATH & 9 NATH 84 SIDH
हनुमान जी का सिद्ध शाबर मंत्र 1008 जाप से सिद्धि 108 घी की आहुति से सिद्धि भूत प्रेत झाड़ा मंत्र HANUMANT BABA JI KA JHADA MANTRA JAAP 1008 JAAP SE SIDDHI HO JATI HAI
निज ध्यान धूप शिव वीर हनुमान जटा जूट अवधूत जङ्ग जञ्जीर लँगोट गाढ़ो भूत को वश प्रेत को वश गदा तेल सिन्दूर चढ़े आप देखे तो सत्य की नाव नारसिंह खेवे दुष्ट को लात बजरङ्ग देवे भक्त की कड़ी आठ लाख अस्सी हजार वश कर रावण की ठनाठनी भक्त वीर हनुमान बारह वर्ष का ज्वान हाथ में लड्डू मुख में
पान सीता की गए खोज लगावन मो सों का कहे हनुमान धारता की नगरी पैठ राज करन्ता जा जल्दी से इस प्रीत की दृष्टि निकाल के आवै तो सच्चा सिजबार का हनु-मान कहावै ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment