पितृ शांति साधना शाबर मंत्र का जाप pitro ki sewa kaise karte hai

पितृ शांति साधना मंत्र

ॐ नमो सतगुरू गोरख भांखे बानी देव पितृ हम देवत पितृ प्रसन्न भये ब्राह्मण क्षत्रिय वैश्य शूद्र पितृ शांति पावें वणिक चंडाल पितृ प्रसन्न भए सबन को स्वर्ग पठावें नैना योगिन लोना चमारी विमान चढ़ावे पकड़ हाथ  जाओ जाओ पितृ देव स्वर्ग सुख भोगों हमें न सतावों हमें न डरावो हमारा जो कहना नही माने तो जति हनुमान जी की गदा की मार खावो सात जन्म तक नर्क कुंड में जाओ दुहाई राजा रामचंद्र जी की मेरी भक्ति गुरु की शक्ति सत्यनाम आदेश गुरु का।

आदेश आदेश जय गुरु गोरखनाथ में सनी शर्मा एक बार फिर से आप के लिए पितृ प्रयोग लेकर आया हूं जिन लोगों के पितर देवता नाराज है यहां वह रुष्ट हैं वह लोग इस प्रयोग को करके अपने घर में शांति निर्धारित कर सकते हो पितर जब रुष्ट होते हैं तो आपके घर में शांति भंग हो जाती है आप भी प्रकार की विपत्तियों से जूझते हैं लड़ाई झगड़ा आमदनी और उसके अलावा आपका काम रुक जाना शारीरिक दुख तकलीफ हो जाना यह सब पित्र गणों का प्रकोप आपके ऊपर हो जाता है पितरों की शांति के लिए ऊपर बताएंगे मत्र का सवा महीने तक जाप करना होता है 5 से अधिक माला नित्य आपने करनी है दूध से बनी चीज अथवा घर के शुद्ध भोजन का भोग पितरों को नित्य लगाना है रुद्राक्ष की माला के ऊपर चिट्टा कुर्ता पजामा पहन कर आपने देसी घी की ज्योत लगाते हुए पितरों को नित्य स्नान कराते हुए अगर उनके तार बना रखे हैं तो अगर थान नहीं है तो मात्र आपने जाप ही करना है समस्त मित्रों को शांत करने के लिए संकल्पित मंत्र का जाप करना है किसी योग्य पुरुष के सानिध्य में इस मंत्र का उच्चारण करें अथवा विधि-विधान समझ ले आदेश आदेश जय गुरु गोरखनाथ सनी नाथ शर्मा ।

ज्यादा जानकारी के लिए आप लोग मेरे यूट्यूब चैनल सनी नाथ पर जरूर विजिट करें और चैनल को सब्सक्राइब और बैल आइकन पर क्लिक करें लाइव चैट में मेरे साथ फ्री में प्रश्न उत्तर कर सकते हो अपनी मन की बातों के उत्तर पाने के लिए चैनल को सब्सक्राइब और बैल आइकन पर क्लिक जरूर कर लेना बाकी साधना के अनुसार मेरा भोग प्रसाद रहता है आप लोग किसी मंत्र का जाप करने से पहले मेरे से अरदास लगवा सकते हो जिस का खर्चा 2550 रुपए है और मेरा व्हाट्सएप नंबर यूट्यूब के डिस्क्रिप्शन बॉक्स अथवा मेरी वेबसाइट पर मिल जाएगा जिसके माध्यम से आप लोग मेरे साथ कंसल्ट करके साधना सिद्धि के क्षेत्र में आगे बढ़ सकते हो आदेश आदेश जय गुरु गोरखनाथ सनी नाथ शर्मा (9891595270)

No comments:

Post a Comment