आदेश आदेश जय गुरु गोरखनाथ में सनी शर्मा एक बार फिर से आप सभी के लिए एक जानकारी लेकर आया हूं संकल्प के दौरान 1 से अधिक मंत्रों का जाप करने से क्या होता है भक्तों के मन में हमेशा ही इस प्रश्न का उत्तर पाने की लालसा रहती है लेकिन उनको इस प्रश्न का उत्तर नहीं मिल पाता है संकल्प के दौरान निजी जीवन में अगर आप एक से अधिक मंत्रों का उच्चारण करते हो तो आप लोगों को स्वपन के माध्यम से विभिन्न प्रकार के उत्तर मिलते हैं साधना सिद्धि का परिणाम आप लोगों को स्वपन के माध्यम से ही मिलता है सोते वक्त आपकी चेतना आपकी आत्मा जागृत होती है वह उन देवताओं का दर्शन करती है अथवा देवता आपकी आत्मा को आकर आदेश करते हैं उसी प्रकार से निजी जीवन में आप लोग जनकल्याण
अथवा किसी व्यक्ति के प्रश्नों का उत्तर देते हो अगर आप संकल्प में हो तो आप अधिक मंत्रों का जाप नहीं कर सकते हो क्योंकि आप वचनबद्ध हो नित्य कर्म में लोग कई प्रकार के मंत्रों का प्रयोग करते हैं उसी प्रकार से रात को स्वप्न में उनको कई प्रकार की चीजें दिखते हैं योग्य गुरुओं के सानिध्य में जो लोग चलते हैं उन लोगों को ज्ञान प्राप्त होता है अथवा जो लोग अपनी मर्जी से मंत्रों का जाप करते हैं उन लोगों को उन सपनों का अर्थ पता नहीं लगता है इसीलिए साधना के क्षेत्र में वह लोग आगे नहीं पढ़ पाते हैं आदेश आदेश जय गुरु गोरखनाथ सनी नाथ शर्मा ।
ज्यादा जानकारी के
लिए आप लोग मेरे यूट्यूब चैनल सनी नाथ पर जरूर विजिट करें और चैनल को सब्सक्राइब और बैल आइकन पर क्लिक करें लाइव चैट में मेरे साथ फ्री में प्रश्न उत्तर कर सकते हो अपनी मन की बातों के उत्तर पाने के लिए चैनल को सब्सक्राइब और बैल आइकन पर क्लिक जरूर कर लेना बाकी साधना के अनुसार मेरा भोग प्रसाद रहता है आप लोग किसी मंत्र का जाप करने से पहले मेरे से अरदास लगवा सकते हो जिस का खर्चा 2550 रुपए है और मेरा व्हाट्सएप नंबर यूट्यूब के डिस्क्रिप्शन बॉक्स अथवा मेरी वेबसाइट पर मिल जाएगा जिसके माध्यम से आप लोग मेरे साथ कंसल्ट करके साधना सिद्धि के क्षेत्र में आगे बढ़ सकते हो आदेश आदेश जय गुरु गोरखनाथ सनी नाथ शर्मा (9891595270)
No comments:
Post a Comment