mata madaina wali
उठ मां मैदान मैदान दिये रानिये बदल बांगू गज काली देवा कुकड़ी मद
दी देवा धार 3 तता दा पुतला तीन तता दी धार मास खानगै भूतने रक्त जान गै चट लाल सुहा बाना पहन के लाज हमारी रख ।
आदेश आदेश जय गुरु गोरखनाथ मैं सनी शर्मा एक बार फिर से माता मैदान ना वाली की साधना लेकर आया हूं इस साधना को गुरु कृपा से गुरु आज्ञा से ही करना चाहिए क्योंकि यह मसानी रूप में चलती है यह एक उबर साधना है इस साधना को करने से पहले गुरु दीक्षित एवं गुरु की आज्ञा अनिवार्य है गुरु जैसे आपके निर्देश देते हैं वैसे ही आपने उस मंत्र का जप करना है रुद्राक्ष की माला के ऊपर 7 प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाते हुए 41 दिनों तक ऊपर दिए गए मंत्र की नित्य 11 माला रात्रि 10:00 बजे करनी है आसन किसी भी प्रकार का ले सकते हो
और ब्रह्मचर्य का पालन करना है माता के थानों को माता का दिन बार जैसे कि रविवार को स्नान करवाना है अथवा शुभ नक्षत्र पर भी स्नान करवाना है दीपक प्रज्वलित करना है और पूजा स्थान में दीपक धूप और फूलों और सुगंधित इत्र छिड़का करें यह साधना करनी है ज्यादा जानकारी के लिए मेरे यूट्यूब चैनल सनी नाथ पर विजिट करें चैनल को सब्सक्राइब और बैल आइकन पर क्लिक करें लाइव चैट में मेरे साथ आप लोग प्रश्न उत्तर कर सकते हो बाकी की सारी सर्विस पेड़ है साधना के अनुसार ही मेरा भोग प्रसाद रहता है जिसकी जानकारी मेरे यूट्यूब चैनल के डिस्क्रिप्शन बॉक्स अथवा मेरी वेबसाइट पर आपको मिल जाएगा जन कल्याण हेतु ही यहां पर मंत्र एवं विधियां प्रकाशित की जाती हैं गुरु की आज्ञा से ही इन मंत्रों और इन विधियों का प्रयोग करना सही और अनिवार्य रहता है जय गुरु गोरखनाथ सनी नाथ शर्मा ।
No comments:
Post a Comment