आदेश आदेश
जय गुरु गोरखनाथ
जय माता दी
Sunny Nath Sharma
Is saal (2022) शारदीय नवरात्रि में माता रानी किसकी सवारी करके आ रही है?
देवी भागवत पुराण में माता किस दिन किस सवारी से पृथ्वी लोक पर आती है इसके बारे में पूर्ण तरह से बताया गया है।
ऐसा बोला जाता है की यदि नवरात्रि रविवार या सोमवार से आरंभ हो तो माता हाथी पर सवार होकर आती है।
यदि नवरात्रि मंगलवार या शनिवार से आरंभ हो तो माता रानी घोड़े पर सवार होकर आती है।
यदि गुरुवार या शुक्रवार है तो माता डोली पर सवार होकर आती है।
और यदि बुधवार का दिन हो तो माता की सवारी नौका होती है।
इसके अनुसार इस बार माता रानी हाथी पर विराजमान होकर आएगी।
जिस तरह आने की सवारी तय होती है उसी प्रकार जाने की भी सवारी तय होती है।
यदि नवरात्रि का समापन रविवार या सोमवार को हो रहा है तो माता भैंसे की सवारी से जाती है।
यदि मंगलवार या शनिवार को समापन हो रहा है तो माता मुर्गे की सवारी से जाती है।
यदि नवरात्रि का समापन बुधवार या शुक्रवार को होता है तो माता हाथी की सवारी से वापस जाती है।
और यदि नवरात्रि का समापन गुरुवार को हो रहा है तो माता मनुष्य की सवारी से वापस जाती है।
आदेश आदेश
जय गुरु गोरक्षनाथ
जय माता दी
Sunny Sharma Nath
No comments:
Post a Comment