आदेश आदेश जय गुरु गोरखनाथ में सनी शर्मा एक बार फिर से आप सभी के लिए एक महत्वपूर्ण जानकारी लेकर आया हिंदू शास्त्र में और हिंदू संस्कृति कर्मकांड और भक्ताई पर चलती है जिसमें कुछ भगत जन भक्ति करते हैं देवी देवताओं की कृपा पाने के लिए कठिन परिश्रम करते हैं उन परिश्रम का सपनों के माध्यम से उनको उत्तर मिलता है भक्ति गुरु सानिध्य में अथवा आप स्वयं भी कर सकते हैं कर्म कमाने के लिए किसी की इच्छा की जरूरत नहीं है जितना किसी को भूख
लगती है वह स्वयं भोजन अपनी समरथा अनुसार करता है उसी प्रकार से भक्ति कर्म भी एक भूख की तरह ही होती है जितनी किसी की इच्छा है उतना ही उसका जाप करता है सपने में नवरात्रों में छोटी-छोटी बच्चियों का दिखना अथवा आपसे भोजन मांगना या खाने की कोई वस्तु मांगना वह देवी माता का आपको भोग का आदेश है वह मांग रही है आपने उनको कुछ भी मीठी वस्तु का भोग लगा देना साधना काल में या अथवा नवरात्रि में जो लोग व्रत कर रहे हैं देवी माताओं के और उनको सपने में छोटी छोटी बच्चियां उनकी गोद में बैठी दिखती हैं या स्वयं वह किसी देवी मां की मूर्ति के गोद में बैठी है या मूर्तियां माता की फोटो या माता के भजन कीर्तन यह स्वयं मास ग्रुप किसी स्त्री का आकर आपको आशीर्वाद देना यह सब भक्ताई कर्म का फल है
आपकी साधना सफल हो चुकी है जो लोग कर्म करके जन कल्याण हेतु चलना चाहते हैं वह गुरु सानिध्य में चलेंगे गुरु के बिना गति नहीं है ज्यादा जानकारी के लिए मेरे यूट्यूब चैनल सनी नाथ पर विजिट करें चैनल को सब्सक्राइब करें और चैनल है गुरु गोरखनाथ शिव गोरक्ष लाइव चैट में बात करने के लिए सनी नाथ और नवनाथ 84 सिद्ध चैनल को सपोर्ट करें बाकी की जानकारी मेरी वेबसाइट पर और आपको मेरी यूट्यूब चैनल पर मिल जाएंगे बाकी की सारी सर्विस पेड़ है लाइव चैट में ही फ्री प्रश्नों के उत्तर दिए जाते हैं आदेश आदेश ।
जय गुरु गोरखनाथ चेतावनी:-इस लेख में वर्णित नियम ,सूत्र,व्याख्याए,तथ्य स्वयंके अभ्यास-अनुभव के आधार पर एवं गुरू-साधु-संतों के कथन,ज्योतिष-वास्तु-वैदिक-तांत्रिक-आध्यात्मिक-साबरी ग्रंथो,मान्यताओं और जानकारियों के आधार पर मात्र शैक्षणिक उद्देश्यों हेतु दी जाती है।हम इनकी पुष्टी नही करते,अतः बिना गुरु के निर्देशन के साधनाए या प्रयोग ना करे। ©कॉपी राइट एक्ट 1957) सनी नाथ शर्मा ! WHATSAAP:-+91-9891595270 youtube channel :- SUNNY NATH & 9 NATH 84 SIDH
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment