मंत्र जप के समय कौन-कौन सी सामग्री का प्रयोग करना है (MANTRA JAP KE TIME KAUN KAUN SI SAMAGRI KA USE HOTA HAI )



मंत्र जप के समय कौन-कौन सी सामग्री का प्रयोग करना है


चेले के मन में यही बात चलती है कि मेरे गुरु ने मुझे मंत्र तो प्रदान कर दिया लेकिन विधि बता नहीं बताया साधना का भक्ति का एक नियम होता है गुरु बिना आप भक्ति कर सकते हो आप गुरु के बिना कभी सिद्धि या साधना तंत्र की काट एवं इसके अलावा तांत्रिक क्रियाओं का प्रयोग नहीं कर सकती हो मैं यहां पर जो भी पोस्ट लिखता हूं आप को ज्ञान देने के लिए अपने अनुभव के आधार पर सभी धर्मों का आदर सत्कार मान करते हुए और व्यक्तिगत दायरे को ध्यान में रखते हुए सिर्फ जानकारी के लिए यह पोस्ट लिखे जाते हैं यहां पर इसकी पुष्टि नहीं करी जाती है कि आप डीइरेक्टली इन मंत्रों और प्रयोग करो आप किसी गुरु के सानिध्य में चलो आप जानकारी ले सकते हो इस चीज को आप पढ़ कर समझ सकते हो कि क्या अर्थ निकलता है ज्यादा जानकारी के लिए आप मेरे चैनल सनी नाथ यूट्यूब चैनल पर विजिट करके पढ़ सकती हो मेरा एक ही व्हाट्सएप का नंबर है 3 मेरे और चैनल है गुरु गोरखनाथ शिव गोरक्ष नवनाथ 84 सिद्ध तीन यह चैनल है और चौथा सनी नाथ है जो लोग गरीब हैं ऐसा नहीं दे सकते हैं वह मेरे चैनल पर विजिट करके सब्सक्राइब कर सकते हैं और चैनल पर जब भी मैं लाइव आता हूं आप अपने प्रश्न रख सकते हो आपके सपनों में आपको कई प्रकार की चीजें दिखाई देती है उन चीजों का अर्थ आपको वहां पर समझाया जाता है वह टोटली फ्री ऑफ कॉस्ट है अदर वाइज आपने मेरे साथ बातचीत करनी है साधना सिद्धि करनी है या कोई काम करवाना है उसी प्रकार से उसका प्रसाद रहता है ।


साधना में अपना आसन

नाथों की भक्ति के लिए रुद्राक्ष की माला

धूप और दीपक जलाना

आपके सर पर बगमें कलर का कपड़ा

ब्रह्मचर्य का पालन

सदगुरु की फोटो किसी चौकी पर रखना अपने समक्ष


यह कुछ जरूरी बातें हैं जो आपको पता होनी चाहिए साधना करने के लिए गुरु और गुरु कृपा होना जरूरी है अगर आपके गुरु महाराज नहीं है तो आप साधना नहीं कर सकते हो आप मात्र मंत्र का जाप कर सकते हो मंत्र जाप करने के लिए आपको मंत्र का विधान पूर्ण रूप से समझ लेना है किसी भी मंत्र का जाप करने से पहले देता के बारे में आपको जानकारी होना बहुत ही जरूरी होता है अगर आपको यही नहीं पता है कि ना संपदा क्या है ना तो की सेवा कैसे करी जाती है और नाथो की उत्पत्ति कहां से हुई है तो आप हो ना संपदा के मंत्रों का प्रयोग नहीं कर पाओगे सर्वप्रथम जगत में सबसे ऊपर और सबसे बड़ा जो दायरा है भोलेनाथ महाराज का है तो ना संपदा उन के सानिध्य में ही चलती है आप मात्र जोत लगाकर बाबा जी का ऊपर दिए हुए मंत्र का पूर्ण रूप से प्रयोग कर सकते हो अपनी समरथा अनुसार आप पांच माला एक माला या फिर आप 11 माला नित्य कर्म में कर सकते हो अगर आप सदगुरु महाराज गुरु गोरखनाथ जी के दर्शन एवं उनकी कृपा पाना चाहते हो इनका मंत्र जपने के लिए मां को बता दो किसी गुरु का होना जरूरी नहीं है लेकिन तंत्र काट एवं तांत्रिक क्रियाओं के साथ अगर आप भी ना चाहते हो तो आपको गुरु बनाना जरूरी है क्योंकि गुरु के द्वारा ही आपको कुछ गुप्त विधान बताए जाते हैं जो आपको इंटरनेट या आपको किसी बुक या किताब में नहीं मिलने इन मंत्रों का प्रयोग गुरु आज्ञा से गुरु कृपा से गुरु के बताए हुए नियम पर ही चलते हुए आपको करने हैं साधना में आपको जो जो अनुभव आते हैं आप मेरे युटुब चैनल सनी नाथ के ऊपर लाइव चैट में आकर प्रश्न पूछ सकते हैं वह फ्री ऑफ कॉस्ट है अदर वाइज पर्सनली बात करनी है या आपने कोई सलाह मशवरा लेना उसका वह प्रसाद रहता है जो आदेश आदेश जय गुरु गोरखनाथ निरंजन सतगुरु की अपार कृपा आप सभी पर बनी रहे ।


No comments:

Post a Comment