बाबा काल भैरव नाथ जी का गुप्त सिद्ध शाबर मंत्र की साधना BABA KAAL BHAIRAVNATH JI KA GUPT SIDDH SHABAR MANTRA KI SADHANA

आदेश आदेश जय गुरु गोरखनाथ मैं सनी नाथ शर्मा फिर से आप सभी के समक्ष श्री काल भैरव महाराज की साधना लेकर आया हूं दुनिया के विचित्र विचित्र प्रयोग और धारणाएं शमशान एक क्रियाओं का तोड़ श्री काल भैरव जी के पास ही है बाबा काल भैरव नाथ जी के अष्ट रूपों में से आप किसी भी रूप को पूजते हो तो आपके ऊपर इन की अपार कृपा होगी श्री काल भैरव नाथ जी काली माता के पुत्र हैं इनके पास 64 जोगणिया 56 सो कलवे 52 वीर नवदुर्गा 10 महाविद्या उसके इलावा अष्टरूप  स्वयं के हैं इनकी साधना सिद्धि करने से सट्टे के नंबर भूतकाल भविष्य काल वर्तमान किसी व्यक्ति के मन की बातें और कोई घटना घटित होने से पहले ही यह आपको सब कुछ बता देते हैं ।

यह साधना करने से पहले गुरुमुखी होना गुरु कपा होना जरूरी है गुरु के द्वारा ही आपको इनकी साधना का विधान बताया जाता है ज्यादा जानकारी के लिए आप मेरे यूट्यूब चैनल सनी नाथ पर जाकर सारे वीडियोस देख सकते हो यह साधना बिना गुरु के बिना प्रोटेक्शन के अधूरी विद्या के साथ अधूरी जानकारी के साथ नहीं करनी है मंतर गुरु मुख से लेकर ही इस मंत्र का जाप करना है।

रुद्राक्ष की माला काला आसन कालेही बस्तर साधना का समय रात्रि 10:00 से 12:00 के बीच में जगह शमशान नदी के तट पर विरान बंजर जगह या किसी जंगल में आप इस साधना को कर सकते हो इस साधना में तामसिक भोग मांस मदिरा का पूर्ण प्रयोग होगा आप इस साधना को सात्विक प्रयोग में भी कर सकते हो गुरु आज्ञा से मंत्र का जाप करने से पहले रक्षा मंत्र भैरव स्त्रोत्र का ही पाठ करना है उसके अलावा महामाई के आगे साधना सफलता की अरदास लगवानी है और सतगुरु महाराज गुरु गोरखनाथ एवं भोलेनाथ के आगे एक अरदास लगानी है मंत्र नीचे लिखित है मेरा काम जानकारी देना है कोई भी मंत्र करने से पहले गुरु आज्ञा अरदास और पूर्ण विधान जरूरी है सनी नाथ शर्मा।

काल भैरव जी का गुप्त सिद्ध शाबर मंत्र

ॐ काला भैरो कपिला केश कानो कुंडल भगवा बेस
 तीरपत्र लियो हाथ चौसठ जोगणिया खेले पास आसमई
पासमई शीशमई  सामने गद्दी बैठे राजा पीढो बैठे प्रजा 
मोहु राजा को बनाओ कुकड़ा प्रजा को बनाऊं गुलाम 
शब्द सांचा पिंड काचा देखा बाबा काल भैरव तेरे इल्म का तमाशा ।




No comments:

Post a Comment