आदेश आदेश जय गुरु गोरखनाथ आज आपके समक्ष में पंच बावरियो में से एक सिद्ध बाबरी जिनका नाम आपने बहुत सुना होगा सफीदों धाम के राजा भी बोला जाता है सबल सिंह बावरी बोलो या सबल सिंह बावरी इनकी शक्ति प्रचंड है इनके पिता का नाम हेमराज माता का नाम कपूरी है इन्होंने नागेगुरु की सेवा करी है जो कि इस समय मुरथल धाम में स्थित है इनके जोड़े में कई प्रकार की शक्तियां चलती है 52 वीर 56 कलर 64 योगिनी इनके जोड़े में इनकी एक मुंह बोली बहन शाम को माता है जो कि गोड बंगाल ते हैं इनके गुरु सिद्ध योगी गुरु गोरखनाथ महाराज के परम प्रिय शिष्य में से एक शिष्य इनका धुना तामसिक धुना है इनकी कृपा से ही सबल सिंह बावरी और पञ्च बावरियों की उत्पत्ति हुई है इनके जोड़े में गोगा जाहरवीर महाराज पक्के पुल वाले पीर अस्तबली पीर हजरत ख्वाजा साहब हजरत गौस पाक सरकार लखदाता पीर अन्य के दिव्य शक्तियां साथ में चलती है इनके साथ मैदान चौगानन पाथरी वाली माता काली माता उसके अलावा गुरु गोरखनाथ महाराज जी की अपार शक्ति भोलेनाथ जी का आशीर्वाद और कई प्रकार की मसानिया और इनके वह बोले भाई दादा केसरमल बावरी साथ में चलते हैं यह बाबरी दुनिया की कोई भी क्रिया कोई भी बंधन किसी भी काम को चुटकी बजाने से ही कर देते हैं इनकी साधना पूर्ण रूप से गुरु सानिध्य और गुरु कृपा से ही आपने करनी है बिना दीक्षा के आप मंत्र जाप नहीं कर सकते हो ।
इनकी साधना भक्ति गुरुवार रविवार से शुरू करी जाती है गुरु दीक्षा से ज्यादा जानकारी के लिए आप मेरे यूट्यूब चैनल सनी नाथ गुरु गोरखनाथ शिव गोरक्ष नवनाथ 84 सिद्ध चारों में से सबसे ज्यादा वीडियो सनी नाथ पर आते हैं वहां पर आप वीडियो देख कर समझ सकते हो अगर आप के गुरु हैं गुरु आदेश से आप मेरे से अरदास लगवा कर मेरे मंत्रों का पूर्ण प्रयोग कर सकते हो अरदास का जो खर्चा है वह आपको यूट्यूब पर ही बताया गया है तामसिक भोग लेते हैं सबल सिंह केसरमल दोनों जोड़े में चलते हैं दारू लगनी है देसी मेडा लेते हैं यह बकरे का मीट भी ले लेते हैं और इनको का लगता है खाली इनका बहाना है घोड़े के ऊपर सवार होकर यह आते है । साधना के लिए रुद्राक्ष की माला स्वयं का आसन एवं जिनके यह कुलदेवता निकलते हैं आपने इनके थान बना रखे हैं उनके थानों को कच्ची लस्सी से धोने के बाद वहां पर एक सरसों के तेल का चिराग लगा देना है उसका लगा देना है और भोग इनका देना है चिंगारी के ऊपर बुला कि वह गुरु बताता है आपको कैसे आपने देना है इतना सा कर्म आपने करना है नीचे दिए गए मंत्र का 11 माला दिन में जब करना है ब्रह्मचार्य के साथ सभा महीने में आपको इसका रिजल्ट मिल जाता है लेकिन बिना अरदास कि यह मंत्र मत करना इंटरनेट वाला मंत्र या किताब वाला मंत्र नहीं है यह स्वयं मेरा निजी ज्ञान है जो मुझे अपने कुल से और देवताओं से मिला है ।
बाबा सबल सिंह बावरी का सिद्ध शाबर मंत्र
सतनमो आदेश गुरु जी को आदेश आदेश
चिट्टा घोड़ा खाकी बाना सामने आया सबलसिंह राणा ।
इस मंत्र का जाप गुरु आज्ञा से गुरुमुखी लोग जो कि दीक्षित हैं गद्दी लगाना चाहते हैं पूर्णता गुरु आदेश के साथ ही इस मंत्र का प्रयोग करेंगे ऐसे मंत्रों का प्रयोग नहीं करना है सिर्फ जानकारी के लिए आप इस पोस्ट को पढ़ सकते हो आदेश आदेश सनी नाथ शर्मा ।
No comments:
Post a Comment