गोगा जाहरवीर जी की भादो की स्पेशल साधना नेट वाला मंत्र नहीं है धुनें पर अरदास करवा कर करना है ! ( GOGA JAHARVEER MAHARAJ KI SAWARI SIDDHI)

गोगा जाहरवीर जी की भादो की स्पेशल साधना नेट वाला मंत्र नहीं है धुनें पर अरदास करवा कर करना है ! 


सतनमो आदेश गुरु जी को आदेश आदेश 
जाहरवीर जाहरवीर सच्ची सर्कार अला बला 
को ले जा सात समन्दर पर जोड़े मैं तेरे दादा
नाहर सिंह दीवान करता रखवाली देता चले
पूछा दिन रात याद करा हाज़िर होना तू वीरो 
का वीर पंज पीरी सरताज लाल पोशाक मस्तक 
तेरे विराजे शेषनाग चौथे किंगरे वाला सबलसिंह 
जबान याद करा हाज़िर होना सवारों मेरे सब 
बिगड़े काम दुहाई माता वाछल की दुहाई पिता 
जेवर की  दुहाई गुरु गोरखनाथ की चले मंत्र फुरे 
वच्चा देखा गोगा जाहरवीर महाराज तेरे इलम का तमाशा !
 


यह साधना गुरु कृपा से आपको करनी है गुरु नहीं तो आपको यह मंत्र नहीं करना यह मंत्र करने से पहले आपको मेरे धुनें पर ही अरदास करवानी है जो लोग गुरु मुखी है जो गुरुमुखी नहीं है वो इस मंत्र का प्रयोग नहीं कर सकते है !


पहले आपको दीक्षा लेनी है गुरु कृपा के बिना आपको इस मंत्र का जाप नहीं करना है गुरु मंत्र लेने के बाद आपको यह मंत्र का प्रयोग मेरे अनुसार ही प्रयोग करना है क्युकी यह मंत्र आपको नेट पर नहीं मिलना मैंने आज ही यह मंत्र प्रकाशित किया है ! इस मंत्र से गोगा जी की सवारी भी आएगी और आपको पूछा लेने का विशन भी बताया जाएगा इस मंत्र विधान लेने के लिए आप मेरे यूट्यूब चॅनेल पर विजिट करके लाइव चाट पर आप फ्री बात कर सकते हो बाकि साधना सिद्धि के लिए और मेरे से फ़ोन पर बात करने के लिए 1150 फी अरदास का 2550 धुनें पर भोग का है आप मेरी फी दे कर इस नंबर पर कॉल कर सकते है ! 9891595270 सनी नाथ शर्मा !




No comments:

Post a Comment