जिसकी कुण्डलिनी शक्ति जागृत होती है,उनके पास कोन कोन सी शक्ति होती है

आदेश आदेश जय गुरु गोरखनाथ में सनी शर्मा एक बार फिर से कुंडलिनी शक्ति जागृत होने के बाद आपको कौन-कौन से अनुभव होते हैं कैसे देवताओं की कृपा आपके साथ होती है कैसे परमात्मा के साथ आप जुड़ जाते हो और आपको कुछ एंजेल्स मिलती हैं जिनको परियां बोला जाता है वह आपका कार्य करती है कुंडलिनी शक्ति जागृत होने के बाद व्यक्ति के मस्तक यनी की आज्ञा चक्र में कई प्रकार के देवताओं की आकृतियां और रंग-बिरंगे कलर दिखाई देते हैं हर एक रंग का  लिंक आपके चक्रों के साथ होता है कुंडलिनी शक्ति पूर्ण रूप से जागृत होने के बाद आपको कई प्रकार के अनुभव एवं शक्तियां देती है यह ज्ञान और आपके भीतर परमात्मा के नाम की ज्योति जला देती है कुंडलिनी शक्ति जागृत करने के लिए गणेश जी के मंत्र भोलेनाथ जी के मंत्र गायत्री मंत्र अथवा गुरु दीक्षा के बाद गुरु मंत्र का प्रयोग करा जाता है यह सब कुछ योग गुरु के सानिध्य में करना ही होता है ज्यादा जानकारी के लिए मेरी यूट्यूब चैनल के साथ में बात कर सकते हो बात करनी है पर्सनली बातचीत करनी है तो 1150 फीस है धुने पर दास का 2550 रुपए लगता है 98915 95270 मेरा व्हाट्सएप नंबर है विदाउट फीस इस पर बात नहीं होगी  चैट में ही जुड़ कर आप बातचीत कर सकते हो आदेश आदेश ।

जिसकी कुण्डलिनी शक्ति जागृत होती है,उनके पास कोन कोन सी शक्ति होती है उनको कोन कोन से अनुभव होते हैं।जिनकी कुण्डलिनी शक्ति जागृत होती है उनके शरीर के सारे चक्र एक सीधी लाइन मैं आ जाते हैं।जिसकी कुण्डलिनी शक्ति जागृत होती है इनपर दैवीय शक्तियों की कृपा होती है और उनकी ऊर्जा इतनी बड़ जाती है की आंख बंद करते ही इनको देवता के दर्शन होते हैं और वह उनसे बात भी कर सकते हैं।सर्वप्रथम उनको विष्णु भगवान के दर्शन होते हैं फिर शंकर भगवान फिर आदिशक्ति।कुण्डलिनी जागृत होने से ब्रह्मांड की असीम शक्ति ऐसे व्यक्ति मैं सम्मिलित हो जाती है और वह अपनी शक्ति से कहीं बैठे हुए भी ध्यान मात्र एक ही मिनिट के भीतर सारे ब्रांड के दर्शन कर सकता है।वह अपनी शक्ति को फोकस करके कही भी लगाता है तो वह कोई भी काम दूर बैठे भी कर सकता है।जो भी व्यक्ति यह शक्ति पाता है वह अपने तप और बल से ही पाता है ।



No comments:

Post a Comment