रक्षा बंधन 2022: कब है राखी, जानें सही मुहूर्त
श्रावण शुक्ल पूर्णिमा की तिथि को राखी त्योहार के रूप में मनाया जाता है। यूं तो नाम रक्षा बंधन था पर लोगो ने राखी ही कर दिया है।
सनातन संस्कृति के अनुसार यदि दिन में एक तिथि सूर्योदय के समय से 6 घटी यानी तीन मुहूर्त होना चाहिए तब वो तिथि पूरे दिन मानी जायेगी। {1 घटी = 24 मिनट}
कौन बांध सकता है राखी?
गुरु, आचार्य या बहन बांध सकते हैं राखी।
भद्रा काल में राखी नहीं बंधी जानी चाहिए।
समय पर विचार किया जाए तो यह मध्यान्ह कल यानी दोपहर 2/3 बजे के बाद से निशीत काल से पूर्व तक बांध सकते हैं।
इंडियन स्टैंडर्ड टाइम के हिसाब से यह लग भाग 8:50 से 9:40 PM तक का समय है।
निष्कर्ष: रक्षा बंधन 11 अगस्त 2022 रात्रि 9 से 9:30 तक अति उत्तम है क्योंकि प्रदोष काल के बाद निशित काल से पहले और भद्रा के पूर्ण समापन पर यही मुहूर्त है।
No comments:
Post a Comment