उत्तराखंड देवभूमि में स्थित पंच बद्री(भगवान विष्णु)❤️

ADESH ❤️🙏🙏🙏🙏🙏❤️

SUNNY ❤️SHARMA ❤️NATH ❤️PANTH❤️

उत्तराखंड देवभूमि में स्थित पंच बद्री(भगवान विष्णु)❤️

1) ❤️बद्रीनाथ❤️— यह विशालबद्री,मुक्तिप्रदा,बदरीवन,विशाला, नरनारायणश्रम,योगसिद्धा तथा बद्रिकाश्रम के नाम से भी विख्यात है। यह भारत के चार धामों में से एक है। अलकनंदा नदी के तट पर यहां एक तप्त कुंड भी है,इसका जल हमेशा गरम ही रहता है।यहां स्नान करना सुफूर्तिदायक है।यह मंदिर सर्दियों में छः महीनों के लिए बंद हो जाता है। बद्रीनाथ धाम के पुजारी दक्षिण भारत स्थित मालाबाद क्षेत्र के आदि शंकराचार्य के वंशजों में से होते है जिन्हे “रावल” कहा जाता है।
बद्रीनाथ से थोड़ी ही दूर ब्रह्मा कपाली है,जहां लोग पितरों को पिण्ड अर्पित करते है।
बद्रीनाथ में कुछ शिलाएं भी है — गरुड़ शिला,नारद शिला, मार्कणय शिला,नरसिंह शिला और वराह शिला।
बद्रीनाथ में कुछ प्रमुख गुफाएं भी है — स्कंद गुफा,गरुड़ शिला गुफा और राम गुफा
यहां पर बहती पांच धाराओं में स्नान करने का भी महत्व है । वह पांच धराए है — कूर्म धारा,प्रह्लाद धारा, इंदु धारा,उर्वशी धारा तथा भृंगु धारा।
यहां पर प्रसिद्ध पांच कुंड भी है — तप्त कुंड,नारद कुंड, सत्यपथ कुंड, त्रिकोण कुंड तथा मानुषी कुंड।

SUNNY SHARMA NATH PANTH

2) ❤️आदिबद्री❤️— यहां पर सोलह छोटे मंदिर है। यहां के मुख्य मंदिर में भगवान विष्णु की प्रतिमा एक मीटर ऊंची है तथा वह काले पत्थर से निर्मित है।

SUNNY SHARMA NATH PANTH

3)❤️भविष्य बद्री❤️— यहां पर भगवान विष्णु की आधी आकृति की पूजा होती है । कहा जाता है की जब घोर कलयुग आएगा तब बद्री विशाल लुप्त हो जायेगे तथा यहां मूर्ति पूर्ण हो जायेगी और ये ही तब बद्रीविशाल के रूप में पूजे जाएंगे।

SUNNY SHARMA NATH PANTH

4)❤️वृद्ध बद्री❤️— यहीं पर आदि गुरु शंकराचार्य ने बद्रीनाथ की प्रतिमा सर्वप्रथम स्थापित की थी ।  तभी यह प्रतिमा वृद्ध या पहली बद्री कहलाती है।

SUNNY SHARMA NATH PANTH

5)❤️योग ध्यान बद्री❤️— शीतकाल में कपाट बंद होने पर बद्रीनाथ की चतुर्मुखी मूर्ति यहां लाई जाती है।

SUNNY SHARMA NATH PANTH

ADESH🙏🙏🙏🙏

No comments:

Post a Comment