हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार गणेश चतुर्थी का त्योहर भाद्र की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है। गणेश चतुर्थी से ही गणेश महोत्सव की शुरुआत हो जाती है पहले दिन गणपति जी की स्थापना की जाती है 10 दिनों में गणेश पूजन किया जाता है

हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार गणेश चतुर्थी का त्योहर भाद्र की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है। गणेश चतुर्थी से ही गणेश महोत्सव की शुरुआत हो जाती है पहले दिन गणपति जी की स्थापना की जाती है 10 दिनों में गणेश पूजन किया जाता है 

        इस साल गणेश चतुर्थी व्रत 31 अगस्त को रखा जाएगा। 9 सितंबर को अनंत चतुर्दशी पर गणेश जी की मूर्ति विसर्जन की जाएगी।

पूजन विधि: गणेश चतुर्थी के दिन प्रात:काल स्नान कर के घर के मंदिर में दीपक जलाये,अब व्रत पूजा का संकल्प ले,इस दिन शुभ मुहूर्त में भगवान श्री गणेश जी की प्रतिमा की स्थापना की जाति है,भक्त गणपति जी की मूर्ति का गंगाजल से अभिषेक करे,भगवान श्री गणेश जी को पुष्प दूर्वा घास अर्पित करें दूर्वा घास भगवान गणेश जी को अति प्रिय है मान्यता है की दूर्वा चढाने से भगवान गणेश जी प्रसन्न होकर भक्तों के सारे संकट हर ले जाते हैं।भगवान गणेश जी की पूजा के दौरान सिंदूर अर्पित करे तथा भोग मे मोदक लड्डू अर्पित करें।पूजा के अंत में भगवान गणेश जी की आरती करके उन्हें प्रणाम करें और क्षमा प्रार्थना करें अंत मे प्रसाद वितरण करे।

पूजा महुर्त : 
चतुर्थी तिथि आरम्भ : 30 अगस्त 2022 को  दोपहर 3 वजकर 33 मिनट पर।

चतुर्थी तिथि समाप्त: 31 अगस्त 2022 को  दोपहर 3 वजकर 22 मिनट पर।

चतुर्थी तिथि व्रत पूजन : 31 अगस्त 2022 को

गणेश मुर्ती स्थापना महुर्त सुबह 11 बजकर 05 मिनट से 1 बजकर 38 मिनट तक 


No comments:

Post a Comment