पीरो फरकीरों की रूह से बात और मन की सारी बातों के उत्तर पाएं इस कलाम से। आपके मन की सब बातों का उत्तर देती हैं यह रूहें।

पीरो फरकीरों की रूह से बात और मन की सारी बातों के उत्तर पाएं इस कलाम से। आपके मन की सब बातों का उत्तर देती हैं यह रूहें। आपको यह बता दू की आप अगर इस कलमे का प्रयोग करना चाहते हो तो आपको पूर्ण रूप से गुरु सानिध्य मैं और गुरु आज्ञा से चलना होगा।  मंत्र करने से पहले आपको मेरे धुने पर अरदास लगानी जरोरी है । अगर आपके ऊपर गुरु नही है तो आपको भक्ति सिर्फ कर्म कमाने के लिए ही करनी है आप किसी तंत्र काट के चक्कर मैं नही पड़ सकते।

कलमा पड़ने के नियम

आपने इस कलमे का काम से काम 1111बार जप करना है। सवा महीने आपने इस कलमे का जाप करना है तसवी के ऊपर ही करना है। गुरुवार के दिन आपको इस जप को शुरू करना है और यह कलमा इतना शक्तिशाली है की यह सभी पीरो पर काम करेगा।आपको ब्रह्मचर्य का पालन करना है सफेद कुर्ता पायजामा डालना है आसन लगाना है ।धूप और  5 अगरबत्ती जलानी है।आपको जाप शुरू करने के तीसरे दिन से अनुभव आने शुरू हो जायेंगे।

 कलमा इस प्रकार है

बिस्मिल्लाह ए रहमान ए रहीम 
ला इल्ला इल इल्ला मोहम्मद रसूल अल्लाह।

नोट : मेरा उद्देश आप लोगों को सिर्फ साधना देना है मैं जो भी साधना जहां पर देता हूं सभी धर्मों का आदर सत्कार मान और व्यक्तिगत आरे को ध्यान में रखते हुए देता हूं पूर्ण रुप से साधना ही एक गुरु दीक्षा लेने के बाद ही करनी है जानकारी पर्पस के लिए यहां पर मंत्र प्रकाशित करे जाते हैं ज्यादा जानकारी के लिए आप मेरे यूट्यूब चैनल सनी नाथ पर विजिट करके वीडियो देख सकते हैं लाइव स्ट्रीमिंग में सभी प्रश्नों के उत्तर फ्री है इस मंत्र की दीक्षा का जो खर्चा है वह 3100  रुपए हैं आप मेरे व्हाट्सएप नंबर पर मुझे मैसेज कर सकते हो 9891595270 आदेश आदेश सनी नाथ शर्मा ।




No comments:

Post a Comment