कल युग मैं सबसे जल्दी सिद्ध होने वाले पीर और उनकी सवारी कैसे आती है।तो आज के दौर मैं सबसे जल्दी सिद्ध होने वाले पीर हैं गौसपाक सरकार, हजरत ख्वाजा साहब, लख दाता पीर।इनकी शक्ति बोहोत ही प्रचंड है ,जो लोग सवा महीने मैं इनकी सेवा पूरे नियम के अनुसार उठालेते हैं उनके ऊपर इनकी पूर्ण कृपा होती है ,तो सट्टे का नंबर हो या किसी के बारे पूछा लेनी हो और यह तीन ऐसे पीर हैं जिनके साथ हिंदू देवता भी चलते हैं यानी की काली कलकत्ते वाली,भैरों नाथ ,हनुमान जी,नौ नाथ चौरासी सिद्ध, दस पाठशाही यानी की सिक्खों के गुरु,यह सब शक्तियां इनके साथ प्रचंड चलती हैं,इनके साथ ही पीर पैगम्बर भी चलते हैं।जिन्न, जिन्नात यक्षिणी ,भूत ,प्रेत,इनके नीचे होती हैं,दुनिया का हर बंधन काटने की क्षमता रखते हैं,और बंधन लगाने की भी क्षमता रखते हैं।
मंत्र के नियम,
सफेद आसन लगाकर सफेद तस्वी या हकीक की माला के ऊपर जप करना है, अलग अलग पीरो की अलग नियम हैं गुरु दीक्षा के बाद आप मंत्र जाप कर सकते हैं।आसन आपका पर्सनल होना चाहिए। सरसों के तेल का चिराग जलाना है । आप इनका मंत्र मेरे धुने पर अरदास लगाकर मुझसे ले सकते हैं।
No comments:
Post a Comment