कमाल खान सयद पीर की साधना मुगल बाबाजी कमाल खान जी की साधना एवम उनका कलाम।कैसे सिद्ध करें इस पीर को। अगर आपने इनको सिद्ध करलिया तो दुनिया का काम आपके लिए हो जायेगा आसान।यह आपके सारे काम करनी करते हैं आपकी सहायता।


मुगल बाबाजी कमाल खान जी की साधना एवम उनका कलाम।कैसे सिद्ध करें इस पीर को। अगर आपने इनको सिद्ध करलिया तो दुनिया का काम आपके लिए हो जायेगा आसान।यह आपके सारे काम करनी करते हैं आपकी सहायता।

साधना के नियम

किसी भी शुक्ल पक्ष के बुधवार,गुरुवार या शुक्रवार से यह साधना आप शुरू कर सकते हैं।कमरा साफ़ होना चाहिए जिसमे कोई फालतू आता जाता ना हो।नीचे दिए गए मंत्र की 51माला करनी है प्रतिदिन।तभी असर होगा नही तो नही।इसमें लाल आसन होना चाहिए लाल वस्त्र पहने। पहले दिन जब आप बैठे तो ईश्वर को साक्षी मानकर एक नारियल रख देना उसको पीले कपड़े से बांध देना। उसपर कलावा बांध देना और अपनी श्रद्धा अनुसार 11,21या51 रुपए हाथ मैं लेकर संकल्प जरूर ले।आप बोलें की सच्चे मन से आपका जप करने जा रहा हूं आप मेरे सारे काम पूरे करें मेरे पास आए दर्शन दें।आपने यह जप पूर्ण रूप से गुरु सानिध्य मैं गुरु आज्ञा से करना है अपने गुरु से प्रोटेक्शन मंत्र लेकर करना है और मेरे धुने पर अरदास जरूर लगवानी है।बिना गुरु आज्ञा के इसको ना करें।

मंत्र इस प्रकार है,,

बिस्मिलाह रहमान रहीम, मखनो हाथी जर्द अम्बारी ,उस पर बैठी कमाल खान की सवारी,कमाल खान कमाल खान एक मुगल पठान ,बैठ चबूतरे पड़े कुरान हजार काम दुनिया के करे,एक काम मेरा ना करे तोह एक लाख पीर पैगम्बर की दुहाई,मेरी भक्ति गुरु की शक्ति फुरे वाच्चा देखा कलम खाना सैयद तेरे इल्म का तमाशा !

NOTE:- MERA KAM APKO JANKARI DENA HAI AISI SADHNAYE GURU KRIPA SE HOTI HAI GURU BINA IN MANTRO KA PARYOG NAHI KRNA NAH AISI SADHNAYE GUR KIRPA SE DIKSHA LE KAR KARI JATI HAI SADHANA KA SHULAK 7100 AAP MUJHE WHATSAAP KAR SKTE HO 9891595270 SUNNY NATH SHARMA AADESH AADESH JAI GURU GORAKHNATH ! 

No comments:

Post a Comment