पीर हैदर शेख सदरुद्दीन का कलाम ।बाबा हैदर शेख मलेरकोटला वाले के साथ माता मसानी चार वीर समस्त पीर सबकी चढ़ाई भूत, प्रेत, जिन्न, अन्न धन की बरकत और जादू टोने की काट। किसी की चौंकी उठाना और बिठाना।
पूर्ण रूप से गुरु सानिध्य और गुरु आज्ञा से ही जाप करना है।
मेरे द्वारा दी गई कोई भी क्रिया करने से पहले मेरे धुने पर अरदास जरूर लगवानी है।जब भी आप इस कलमे का जाप करोगे तब आपको सारे अनुभव आयेंगे परंतु यह आपके निष्ठा और भाव पर भी निर्भर करता है। बाबाजी के आने का पता चलेगा उनकी झलकी भी दिखेगी और जाने का भी पता चलेगा।
साधना के नियम
आप इस साधना को किसी भी शुक्ल पक्ष के गुरुवार से शुरू कर सकते हैं। 41दिन की साधना है। तस्वी के ऊपर जप करना है।सफेद कुर्ता पायजामा पहने आसन लगाकर वह भी सफेद रंग का ।सर पर सफेद कपड़ा बांध कर ।सरसों के तेल का चिराग लगाकर पांच फूल,पांच इलायची ,पांच लौंग, दो मीठे पान लगाने है अगरबत्ती लगानी है चूरी अथवा मीठे चावल देने हैं भोग मैं।ब्रह्मचर्य का पालन करना है और पूरे निष्ठा भाव से जप करना है।
मंत्र इस प्रकार है
बिस्मिल्लाह ए रहमान ए रहीम तू पीर मेरा तू तालब मेरा
पंज त्विका दा मलक तू पीरा अल्लाह अल्लाह बोल दा चारे वी नाल तेरे कदए न डोलडा माता मसानी याद करा मेरे पीर हजरत मोहम्मद सतरुद्दीन नाम तेरा पार लगा दे मेरा बेड़ा।
चले मंत्र फिरे वाचा देखू बाबा पीर सतरुद्दीन तेरे इलम दा तमाशा।
नोट : मेरा उद्देश आप लोगों को सिर्फ साधना देना है मैं जो भी साधना जहां पर देता हूं सभी धर्मों का आदर सत्कार मान और व्यक्तिगत आरे को ध्यान में रखते हुए देता हूं पूर्ण रुप से साधना ही एक गुरु दीक्षा लेने के बाद ही करनी है जानकारी पर्पस के लिए यहां पर मंत्र प्रकाशित करे जाते हैं ज्यादा जानकारी के लिए आप मेरे यूट्यूब चैनल सनी नाथ पर विजिट करके वीडियो देख सकते हैं लाइव स्ट्रीमिंग में सभी प्रश्नों के उत्तर फ्री है इस मंत्र की दीक्षा का जो खर्चा है वह 5100 रुपए हैं आप मेरे व्हाट्सएप नंबर पर मुझे मैसेज कर सकते हो 9891595270 आदेश आदेश सनी नाथ शर्मा ।
No comments:
Post a Comment