भैरों बाबा जी की साधना ।एक बार सिद्ध कर लिया बाबा जी को तो सारी उमर काम और किसी चीज़ की तंगी नही होने देंगे।

भैरों बाबा जी की साधना ।एक बार सिद्ध कर लिया बाबा जी को तो सारी उमर काम और किसी चीज़ की तंगी नही होने देंगे। अगर आपको बाबाजी का प्रत्यक्षीकरण हो जाता है तो आपको यह एक ही साधना सब कुछ देदेगी यानी की तंत्र के अष्टकर्म।बाबा काल भैरव जी और हनुमान बाबाजी यह दो ऐसी शक्तियां है जो की बाल ब्रह्मचर्य पे चलती हैं ।स्त्रियां इनकी सेवा कर सकती हैं परंतु साधना से दूर ही रहें तो अच्छा है।जो लोग अविवाहित हैं उनके लिए तो यह साधना ठीक हैं परंतु जो लोग विवाहित हैं और गृहस्थी वाले हैं उनके लिए मैं यह बताना चाहता हु की कालभैरव भोलेनाथ का ही रुद्र अवतार है और इसी कारण जो लोग इनकी भक्ति करते हैं इनको गुस्सा ज्यादा आता है यदि आप इनकी साधना करते हैं और गृहस्थ मैं रहते हैं तो आपको एक बात का ध्यान रखना होगा की यह ब्रह्मचर्य की ज्यादा मांग करते हैं तो इसी कारण अगर कोई व्यक्ति अपने गृहस्थ मैं रहकर भ्रमचार्य की पालना नहीं कर पाएंगे तो इसके लिए यह साधना व्यर्थ है आपको अपनी काम वासना पर पूरा नियंत्रण रखना होगा यदि आप इस साधना मैं पड़ते हैं तो । अगर आप इस पर नियंत्रण नहीं रख सकते तो भैरों बाबा जी की सेवा मात्र ही कर सकते हैं है रविवार उनके मंदिर मैं जाकर और कुत्तों की भी सेवा कर सकते हैं।

साधना की विधि;

साधना से पहले आपको नहाना है, काले वस्त्र धारण करना आवश्यक है क्युकी यह काल भैरव जी का प्रिय रंग है, आपको रात्रि आठ बजे के बाद ही यह साधना करनी है।बाबाजी की फोटो अपने मुख के सामने रखनी है आपका मुख यदि दक्षिण दिशा के सामने होगा तो वह सही होगा नही तो जहां भी आपका मंदिर है आप कर सकते हैं। इनकी फोटो भी आपको काले कपड़े पर ही विराजमान करना है।साधना काल मैं आपको गुलाब जामुन और काले उड़द का ही भोग देना है। बलि के रूप मैं आपने एक गुलाब जामुन को ही चार भाग मैं करके रख देना है। इनके पास आपने काली मां की फोटो ज़रूर रखनी हैं इनको आपने पहले पंचामृत से स्नान करवा के और मुलायम कपड़े से साफ कर लेना है।उसके बाद सरसों के तेल का दीपक जलाना है और इत्र छिड़क कर फोटो पर तिलक करना है। तिलक लाल अथवा काले रंग से करना है धूप और दीपक लगाकर  माला अर्पण करके भोग लगाना है फिर साधना की शुरुवात करनी है। सबसे पहले आपने क्षमा मांगनी है उसके बाद आपने काली रक्षा कवच का पाठ अपने घर के लिए करना है।
यह साधना २१या ५१ दिन की होगी इसमें आपने अपनी श्रद्धा अनुसार एक माला या पांच माला या ग्यारह माला का जप देना है माला रुद्राक्ष की ही होनी चाहिये।
यह कोई आम साधना नही है आपको गुरु के मार्गदर्शन मैं और उनकी आज्ञा के साथ ही करनी है। आप यदि सच्चे मन से यह साधना करते हो तो आप पर निश्चित ही कृपा होगी यह एक आजमाई हुए साधना है।

मंत्र इस प्रकार है:

ॐ भ्रम काल भैरवे फट।

नोट : मेरा उद्देश आप लोगों को सिर्फ साधना देना है मैं जो भी साधना जहां पर देता हूं सभी धर्मों का आदर सत्कार मान और व्यक्तिगत आरे को ध्यान में रखते हुए देता हूं पूर्ण रुप से साधना ही एक गुरु दीक्षा लेने के बाद ही करनी है जानकारी पर्पस के लिए यहां पर मंत्र प्रकाशित करे जाते हैं ज्यादा जानकारी के लिए आप मेरे यूट्यूब चैनल सनी नाथ पर विजिट करके वीडियो देख सकते हैं लाइव स्ट्रीमिंग में सभी प्रश्नों के उत्तर फ्री है इस मंत्र की दीक्षा का जो खर्चा है वह 7100  रुपए हैं आप मेरे व्हाट्सएप नंबर पर मुझे मैसेज कर सकते हो 9891595270 आदेश आदेश सनी नाथ शर्मा ।




No comments:

Post a Comment