आदेश आदेश जय गुरु गोरखनाथ में सनी शर्मा आप सभी के लिए एक जानकारी लेकर आया हूं 10 फरवरी 2024 से गुप्त नवरात्रि शुरू हो रही है घट स्थापना का समय 8:45 से लेकर 10:10 तक है आप घाट की स्थापना इस समय में कर सकते हो 18 फरवरी को समापन है गुप्त नवरात्रि का आप लोग गुरु मंत्र का जाप करके किसी भी देवी की पूजा अर्चना नवरात्रि में कर सकते हो दुर्गा माता काली माता मसानी माता मदानन माता पाथरी वाली माता उसके अलावा नवदुर्गा माता की पूजा भी आप लोग कर सकते हो पूजा में संकल्प चौथ बत्ती एवं नित्य कर्म में आप लोगों ने नियमों की पालना करनी है किसी भी प्रकार का नियम तोड़ना नहीं है जिसके कारण आप लोगों को साधना का फल नहीं मिलेगा जिन लोगों के पास गुरु मंत्र है गुरु के होने पर अरदास लगवा कर रुद्राक्ष की माला के ऊपर मंत्र का जाप कर सकते हैं आप व्रत करके भी साधन सिद्ध करके सवारी चौकिया एवं सिद्धियां प्राप्त कर सकते हो इस शुभ तिथि एवं पर्व ज्यादा जानकारी के लिए यूट्यूब चैनल सनी नाथ और गुरु गोरखनाथ को जरूर देखें आदेश आदेश जय गुरु गोरखनाथ ।
No comments:
Post a Comment