आदेश आदेश जय गुरु गोरखनाथ में सनी शर्मा एक बार फिर से आप सभी के लिए गुप्त नवरात्रि जो की 10 फरवरी 2024 को शुरू हो रही है दिन शनिवार को घट स्थापना का समय 8:45 से लेकर 10:10 तक रहेगा जिसमें आप लोग घट की स्थापना करके गुप्त नवरात्रि में तांत्रिक क्रियाएं एवं तंत्र-मंत्र करने वाले संकल्प लेकर साधना के क्षेत्र में आगे बढ़ सकते हैं गुप्त नवरात्रि में हवन करने के लिए हवन सामग्री लेकर उसमें देसी घी डालकर अथवा पंचमेवा का मिश्रण मिलकर आप लोगों को आम की लकड़ी के ऊपर हवन करना होता है जिस प्रकार से साधना का आप लोगों ने संकल्प लिया है उसी प्रकार से आप लोगों को संकल्प के अनुसार दसवां हिस्सा हवन करना पड़ता है जिन लोगों ने गुरमुख से मंत्र लिया है वह लोग गुरु के सानिध्य में गुरु के मार्गदर्शन में ही हवन का निर्माण कर हवन की क्रिया को पूर्ण करेंगे हवन करते वक्त कुछ नियमों की पालना करनी पड़ती है बस्तर इत्यादि आचमन एवं शरीर शुद्धिकरण कर कर ही आप लोगों को मंत्र का जाप करते हुए आहुति देनी होती है जिसमें सर्व देवता के नाम की आहुतियां भी जाती है ज्यादा जानकारी के लिए मेरा यूट्यूब चैनल सनी नाथ अथवा नया चैनल गुरु गोरखनाथ जिसका लिंक सनी नाथ चैनल के डिस्क्रिप्शन बॉक्स में मिल जाएगा आदेश आदेश जय गुरु गोरखनाथ
No comments:
Post a Comment