आदेश आदेश जय गुरु गोरखनाथ मैं सनी नाथ शर्मा एक बार फिर से आप सभी के लिए महत्वपूर्ण जानकारी लेकर आया हूं गुरु मंत्र के सिद्ध प्रयोग गुरु नियम के अनुसार ही होते हैं अगर आप किसी गुरु के सानिध्य में चल रहे हो वह चाहे ना संप्रदाय के सिद्ध योगेश्वर है या फिर किसी अन्य प्रकार की गद्दी के ऊपर विराजमान है गुरु नियम के अनुसार मंत्र जाप करते हो तो गुरु के सिद्ध प्रयोग आप गुरु आज्ञा से कर सकते हो गुरु मंत्र का जाप करने के बाद गुरु मंत्र की सिद्धि प्राप्त हो जाती है तब आप उसे मंत्र का पूर्ण प्रयोग जनकल्याण हेतु कर सकते हो हर एक क्रिया का प्रयोग गुरु आज्ञा से होना अति आवश्यक है क्योंकि गुरु के आजा के बिना किसी मंत्र या विधि का प्रयोग आप लोग करते हो तो लेखा-जोखा आपका रहता है जप तप कर्म बड़ा हो तो आप मंत्र का प्रयोग करके किसी भी व्यक्ति की विपत्ति को खत्म कर सकते हो सच्चे दरबार की लाज रखते हुए गुरु के वचनों की लाज रखते हुए ही अपने पूर्ण रूप से कार्य करना है निस्वार्थ कार्य करने से ही आप लोगों को कम एवं सफलता प्राप्त होती है आदेश आदेश जय गुरु गोरखनाथ ।ज्यादा जानकारी के लिए मेरे यूट्यूब चैनल सनी नाथ एवं गुरु गोरखनाथ को जरूर देखें।
No comments:
Post a Comment