आदेश आदेश जय गुरु गोरखनाथ मैं सनी शर्मा एक बार फिर से आप सभी के लिए एक महत्वपूर्ण पोस्ट लेकर आया कुछ लोगों के मन में यह बात चलती है जब हम किसी भक्त या किसी तांत्रिक के पांव छूते हैं तो क्या वह हमारी शक्ति खींच लेता है तो मैं आप लोगों को बताना चाहता हूं ऐसा नहीं होता है किसी के पांव छूने से या किसी की आंखों में देखने से आपकी शक्ति खत्म नहीं होती है हालांकि कोई व्यक्ति गद्दी पर विराजमान हो वह आपके सर के ऊपर हाथ रखता है या फिर वह उस वक्त आपके कपड़े का टुकड़ा या आपके बाल या शरीर के जितने भी अंग है उनमें से किसी वस्तु का आपसे मांगना अथवा आपके साथ बैठकर वह स्वयं गाड़ी के ऊपर विराजमान होकर अगर आपके सिर पर हाथ रखकर घूमता है या आपको बोलता है कि आप यह बोलते हुए कोई चीज पानी में छोड़ दो या किसी भी ऐसी प्रकार की बात या ऐसी कोई क्रिया करने को आपको बोलता है जिससे आपके मन में उलझन पैदा होती है तो वह बंधन लगाने की कोशिश कर रहा है या आपकी चीज उठाने की कोशिश कर रहा है जिन लोगों के साथ देवी शक्तियों के वचन होते हैं वह शक्तियां ऐसे किसी के आई कॉन्टेक्ट या किसी के हाथ रखने से खत्म नहीं होती है किसी व्यक्ति के जब आप पांव छूते हो वह भगत है तांत्रिक है उसे जब वह आपके आशीर्वाद देता है वचनबद्ध हो जाता है आदेश आदेश जय गुरु गोरखनाथ सनी नाथ शर्मा ।
जय गुरु गोरखनाथ चेतावनी:-इस लेख में वर्णित नियम ,सूत्र,व्याख्याए,तथ्य स्वयंके अभ्यास-अनुभव के आधार पर एवं गुरू-साधु-संतों के कथन,ज्योतिष-वास्तु-वैदिक-तांत्रिक-आध्यात्मिक-साबरी ग्रंथो,मान्यताओं और जानकारियों के आधार पर मात्र शैक्षणिक उद्देश्यों हेतु दी जाती है।हम इनकी पुष्टी नही करते,अतः बिना गुरु के निर्देशन के साधनाए या प्रयोग ना करे। ©कॉपी राइट एक्ट 1957) सनी नाथ शर्मा ! WHATSAAP:-+91-9891595270 youtube channel :- SUNNY NATH & 9 NATH 84 SIDH
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment