हनुमान जी का सर्व कार्य सिद्धि मन्त्र SARV KARAYA SIDDH HANUMANT SHABAR MANTRA PARYOG



ॐ विनायक कण्ठा बेठो आय  सबके पहली सिमर सं भूल्या राय बताय  अञ्जनी  पुत्र  पवन पुत्र  सुद पुत्र मैं हुङ्कारू जद ही आओ  मेरा काम सिद्ध कर ल्यावो  हनुमान  बजर की काया  जद हुङ्कारू जद ही धाया  मैं जाणू पारी जातः  तू जलम्यो अमावस की रातः  लूंग सुपारी  जायफल तीनू पूजा लेय  सीध पैरूँ  बैठ के तीधारा खाण्डा लेय अटक अटक लङ्का  सा कोट  समुन्द्र  सी खाई लोखी कील बजर का ताला आ बैठे हनुमन्त वज्र रखवाला  आव हनुमन्त जल्दी आव  हमारा काम सिद्ध करि ल्याव  शब्द साँचा  चलो मन्त्र  ईश्वरो वाचा 

विधि : हनुमान जी की साधना किसी भी मंगलवार से अथवा शनिवार से शुरू कर सकते हैं यह साधना पूर्व ब्रह्मचारी के साथ करनी है इस साधना में योग गुरु का होना अनिवार्य मंत्र जाप से विभिन्न प्रकार की शक्तियां आपके इर्द-गिर्द घूमती हुई महसूस होती रुद्राक्ष की माला के ऊपर अथवा लाल मूंगे की माला के ऊपर या तुलसी की माला के ऊपर इस मंत्र का जाप करना है लाल रंग के आसन के ऊपर बैठकर सर्वप्रथम हनुमान जी के मंदिर में जाएं वहां पर हनुमान जी को चोला और उसमें जो समान होता है वह सारा दे जैसे कि चोला जनेऊ तेल इत्र लंगोट एवं लाल वस्त्र पगड़ी के लिए और बाबा जी को भोग में लड्डू जरूर लगाएं पांच लड्डू अथवा अपनी समरथा अनुसार आप बढ़ाकर भी लगा सकते हैं लास्ट वाले दिन बाबा जी को लॉन्ग जोड़ा जोड़ा ही याचिका देना है एक सुपारी एक जायफल अपने सिर से घुमाकर मिश्री के साथ जरूर चढ़ाएं अथवा हनुमान बाबा जी से अपने घर में आने वाली विपत्तियां और जो पहले से कुछ तांत्रिक क्रिया करी गई है उससे छुटकारा पाने के लिए अरदास जरूर करें इस मंत्र का जाप 41 दिन रहेगा पूर्ण ऊपर बताए के मंत्र को याद करने के बाद नित्य आपको तीन माला सुबह 3 माला शाम को जब करना है ब्रह्मचार्य का पूर्ण पालना करना है भूमि चयन करना है लहसुन प्याज रहित खाना खाना है साधना काल में किसी भी स्त्री के बारे में गलत विचार तक मन में नहीं लाना है अगर आप इन चीजों में और इन नियमों में पूर्ण रूप से पालना करते हुए साधना को करते हो तो हंड्रेड परसेंट हनुमान जी के प्रत्यक्ष दर्शन होंगे और हनुमान जी की कृपा दृष्टि सदा आपके ऊपर बनी रहे आदेश आदेश जय गुरु गोरखनाथ सनी नाथ शर्मा ।

No comments:

Post a Comment