ॐ नमः भगवती पद्मावती ऋद्धि सिद्धि दायिनी दुःख दारिद्रय हारिणी श्रीं श्रीं ॐ नमः कामाक्षाय नमः ह्रीं ह्रीं फट् स्वाहा ॥
विधि : जिन व्यक्तियों को नौकरी पेशे में दिक्कत रहती है उन लोगों के लिए यह मंत्र पेश किया जा रहा है सर्वप्रथम मंत्र को कंठस्थ जरूर करें फिर ही इस मंत्र का जाप करें रुद्राक्ष की माला के ऊपर किसी भी आसन के ऊपर विराजमान होकर इस मंत्र का प्रयोग करना है योग्य गुरुओं के सानिध्य में ही मंत्रों का प्रयोग करें अन्यथा मंत्रों का फल आप लोगों को नहीं मिलता है किसी भी मंत्र का जाप करने से पहले उस मंत्र का विधान अच्छे से समझ किसी भी मंदिर में चाहे वह मां काली का हो दुर्गा माता को लक्ष्मी माता का मंत्र उसमें माता के नाम की शृंगार फूल माला एक नारियल और अपनी समर्थ अनुसार मीठी मिठाई का भोग वहां पर लगाएं फिर ऊपर दिए गए मंत्र का जप शनिवार से शुरू करें इस मंत्र का जाप
शनिवार के शनिवार भी किया जा सकता है अथवा आप लोग इस मंत्र का जाप 21 दिन 41 दिन नित्य कर सकते हैं पांच माला सुबह पांच माला शाम को जब करना है जब नौकरी पेशे में आपने जाना है तब इस मंत्र को मन ही मन 7 बार 27 बार 54 बार आपने पढ़ना है या कोशिश कीजिए इस मंत्र का जाप करते हुए इंटरव्यू के लिए चाय जाने से पहले गौ माता की सेवा जरूरी है गौ माता को गुड़ से बनी रोटी या गुड की भेली या फिर गौ माता को चारा डाल कर जाए निश्चित आपका काम सिरे चलेगा यह एक प्रमाणित प्रयोग है खुद पर आजमा करें आप लोगों के साथ शेयर किया जा रहा है हर एक मंत्र जाप ब्रह्मचारी गुरु कृपा एवं गुरु आज्ञा जरूरी है आदेश आदेश जय गुरु सनी नाथ शर्मा
No comments:
Post a Comment