वन्दे श्रीसरस्वती विद्या की स्वामिनी विनय सुनो दया मयि बुद्धि ज्ञान दायिनी दया करो दया करोदे दो मुझे विद्या दान तुम महान् सतगुरु खान कामाक्षा का रख लो मान मन्त्र ॐ विद्या बुद्धि दायिनी सर्व कला स्वामिनी श्रीं श्रीं सरस्वती - देव्यै नमः ॐ ह्रीं श्रीं श्रीं फट् स्वाहा
विधि : शुक्रवार से इस मंत्र का जाप शुरू करें जानने पक्ष में इस मंत्र का आपने जाप शुरू करना है जिन लोगों के गुरु हैं वह लाओगे गुरु मुख से इस मंत्र का लेकर पाठ कर सकते हैं सवा महीने तक इस मंत्र का नित्य जाप करना है दो माला सुबह दो माला शाम को जाप करना है एकाग्र होकर जॉब करना है तभी आप को फल प्राप्त होगा मंत्र को कंठस्थ करना जरूरी है मां सरस्वती का फोटो सामने जरूर रखें अथवा माता के फोटो को देखते हुए या आप आंखें बंद करके भी इस मंत्र का जाप कर सकते हैं इस मंत्र का जाप पाठक की माला के ऊपर करना है बाद में माला धारण कर लेनी है जिन लोगों
का पढ़ाई में मन नहीं लगता है उनके माता-पिता भाई-बहन भी उनके लिए संकल्प लेकर इस मंत्र का प्रयोग कर सकते हैं पूर्ण रूप से प्रमाणित मंत्र है हंड्रेड परसेंट रिजल्ट आता है इस मंत्र के जाप के बाद जिन लोगों के पास धन की कमी रहती है उन लोगों की भी मंशा पूर्ण हो जाती है इस मंत्र से आप लोगों के ऊपर दैविक शक्तियों की कृपा के अलावा अन्य प्रकार के विकार दुख दलित दूर होते हैं सरस्वती मां लक्ष्मी जी की अपार कृपा दृष्टि आप लोगों के ऊपर बनती है मंत्र कंठस्थ कर लेना है शुक्रवार से शुरू करना है मां को भोग में दूध से बनी मिठाई मिश्री एवं पंचमेवा का भोग लगाना मंत्र का जाप करना है हो सके तो साधना काल में लहसुन प्याज का त्याग करें और बाकी कोई परहेज नहीं है मंत्र जाप में कोई त्रुटि नहीं होनी चाहिए आदेश आदेश जय गुरु गोरखनाथ शर्मा ।
No comments:
Post a Comment