आदेश आदेश जय गुरु गोरखनाथ में सनी शर्मा एक बार फिर से आप सभी के लिए जिन और जिन्नात क्या होते हैं जैसे इनकी साधना आप लोग कर सकते हो आजकल बहुत ज्यादा प्रचलित है इनकी साधना कलयुग में लोगों के पास समय का अभाव होने के कारण लोग एक दिन की जिनकी साधना करते हैं 11 दिन जिनकी साधना करते हैं 3 दिन जिनकी साधना करते हैं जिस प्रकार से इंटरनेट पर किसी प्रक्रिया के बारे में बताया गया है उसी प्रकार से लोग उस क्रिया का प्रयोग करते हैं हालांकि इस क्रिया में लोग सफल नहीं हो पाते हैं और असफलता के कारण लोगों का इन सब चीजों से विश्वास उठ जाता है मंत्र तब कार्य करते हैं जब आप उन मंत्रों का प्रयोग गुरु नियम के अनुसार करते हैं जब कोई व्यक्ति किसी विपत्ति में फंस जाता है तो सबसे पहले इंटरनेट पर अपनी प्रॉब्लम का सलूशन ढूंढने निकलता है कई प्रकार के मंत्र अथवा किए हैं उनको प्राप्त होती हैं वह लोग और आधी अधूरी क्रियाओं को करना शुरू कर देते हैं मेहनत भी
करते हैं लेकिन फल प्राप्त नहीं होता है और मेहनत के स्वरूप उनको नेगेटिव एनर्जी प्राप्त होती है जो कि उनके काम बंद करने लग जाती है और उनके घर में ही दुख तकलीफ कष्ट हो जाता है जिन जलाद मुस्लिम तांत्रिक क्रिया है जिसमें की मुस्लिम इल्म के द्वारा किसी शक्तिशाली गुरु को अपनी ओर आकर्षित कर आ जाता है या वह रोए होती हैं जो कि स्वयं अल्लाह ताला की इबादत करते हैं अल्लाह ताला की मेहर और रहमत से चलती है यह वह रूहे होती हैं जो इलम से भरपूर होती हैं इनको जानती है इन लोगों को किसी पेड़ के नीचे से उठाया जाता है किसी चौराहे से उठाया जाता है किसी मैदान से उठाया जाता है या किसी पीर पैगंबर से इनकी सिद्धि प्राप्त करी जाती है लेकिन मंत्र और कल में तब काम करते हैं जब गुरु के मुख से वह प्राप्त होते हैं अगर किसी गुरु ने स्वयं उस मंत्र का अनुभव प्राप्त किया है तब ही वह आपके ऊपर कार्य करता है अन्यथा ऐसे आपको मंत्र करने की कोई जरूरत नहीं है इनकी पूर्ण साधना 1 दिन की नहीं होती है 3 दिन की नहीं होती है 11 दिन की भी नहीं होती है या आपको या तो 31 दिन में सिद्ध होंगे या आपको यह सवा महीने में सिद्ध होता है या आपको साथ शुक्रवार नित्य क्रिया करनी है उसमें ही प्राप्त होता है बाकी गुरुओं का कुछ विधान होता है उसी प्रकार से आपको चीज प्राप्त होती है यह आपके साथ स्वपन में भी बात करता है या आपके साथ कान में भी आवाज देकर बात कर सकता है यह आपके ऊपर आकर भी बात कर सकता है या फिर यह जिन्नात आपके मन में आपको किसी प्रश्न
का उत्तर देते हैं यह दुनिया का कोई भी कार्य करने की क्षमता रखते हैं व्यक्ति के ऊपर निर्भर करता है कि वह अच्छा कार्य लेता है बुरा लेता है जैसा कर्म कोई व्यक्ति कमाता है उसी प्रकार से उसको अगली श्रेणी मिलती है तो किसी योग गुरु के सानिध्य में इनके मंत्रों का प्रयोग करना चाहिए अन्यथा इंटरनेट के मंत्र उठाकर करते हो या बुक किताब के मंत्र करते हो तो उनकी गारंटी नहीं कि वह आपको सिद्ध होगी पाएंगे कि नहीं हो पाएंगे आदेश आदेश जय गुरु गुरु अलख निरंजन सनी नाथ शर्मा ज्यादा जानकारी के लिए आप लोग मेरे यूट्यूब चैनल सनी नाथ पर जरूर विजिट करें और चैनल को सब्सक्राइब और बैल आइकन पर क्लिक करें लाइव चैट में मेरे साथ फ्री में प्रश्न उत्तर कर सकते हो अपनी मन की बातों के उत्तर पाने के लिए चैनल को सब्सक्राइब और बैल आइकन पर क्लिक जरूर कर लेना बाकी साधना के अनुसार मेरा भोग प्रसाद रहता है आप लोग किसी मंत्र का जाप करने से पहले मेरे से अरदास लगवा सकते हो जिस का खर्चा 2550 रुपए है और मेरा व्हाट्सएप नंबर यूट्यूब के डिस्क्रिप्शन बॉक्स अथवा मेरी वेबसाइट पर मिल जाएगा जिसके माध्यम से आप लोग मेरे साथ कंसल्ट करके साधना सिद्धि के क्षेत्र में आगे बढ़ सकते हो आदेश आदेश जय गुरु गोरखनाथ सनी नाथ शर्मा (9891595270) ।
जय गुरु गोरखनाथ चेतावनी:-इस लेख में वर्णित नियम ,सूत्र,व्याख्याए,तथ्य स्वयंके अभ्यास-अनुभव के आधार पर एवं गुरू-साधु-संतों के कथन,ज्योतिष-वास्तु-वैदिक-तांत्रिक-आध्यात्मिक-साबरी ग्रंथो,मान्यताओं और जानकारियों के आधार पर मात्र शैक्षणिक उद्देश्यों हेतु दी जाती है।हम इनकी पुष्टी नही करते,अतः बिना गुरु के निर्देशन के साधनाए या प्रयोग ना करे। ©कॉपी राइट एक्ट 1957) सनी नाथ शर्मा ! WHATSAAP:-+91-9891595270 youtube channel :- SUNNY NATH & 9 NATH 84 SIDH
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment