श्री लक्ष्मण यति श्री राम चंद्र जी की कार का सिद्ध प्रयोग SHRI RAM CHANDRA LAKSHMAN YATI SIDH KAAR PARYOG


आदेश आदेश जय गुरु गोरखनाथ में सनी शर्मा आप सभी के लिए लक्ष्मण यति श्री रामचंद्र हनुमान जी का प्रयोग लेकर आया यह एक सिद्ध प्रयोग है यह एक कार प्रयोग है यह प्रयोग आपने गुरु सानिध्य गुरु कृपा से करना है जन कल्याण हेतु यहां पर यह मंत्र दिया जा रहा है जो लोग दीक्षित हैं जिन लोगों ने गुरु मंत्र ले रखा है और लंबे समय से योग साधना सिद्धि पर चल रहे हैं वह इस मंत्र का प्रयोग कर सकते हैं ज्यादा जानकारी के लिए आप मेरे यूट्यूब चैनल शनिवार पर विजिट करें चैनल को सब्सक्राइब और बैल आइकन पर क्लिक करें लाइव चैट में मेरे साथ फ्री में बात कर सकते हैं बाकी की जानकारी मेरे यूट्यूब चैनल के डिस्क्रिप्शन बॉक्स में मिल जाएगी अथवा मेरी वेबसाइट पर सारी जानकारी दी हुई है लाइव चैट में ही फ्री बात होनी है बाकी सारी साधना के अनुसार ही मेरा भोग प्रसाद रहता है।

ॐ नमो आदेश राजा दशरथ का राम लक्ष्मण दोनों भाई विश्वामित्र से शक्ति पाई जा ताड़का मार गिराई मुनि वशिष्ट विश्वामित्र का चेला चौदह वर्ष वनवास किये वन वन फिरे अकेला पाकर मित्र निशादराज जैसा दिया वचन सो पहला बल छल चले नही सामने पाया हनुमंत सा चेला खाये झुठे बेर शबरी के दिया प्रेम सो हेला थे राम जो बलि को मारा जब सुग्रीव ने ललकारा ले संग जामवंत अंगद नल नील सो भाई रामनाम के पत्थर पर राम लिख की पार समुंदर सी खाई मार दिया दुष्ट रावण को हो गए रघुराई मेरा कारज भी ऐसा करजो जो चाहु सो पाई आगे आगे लक्ष्मण चाले पीछे सीतामाई कलयुग माही राम चाले, चाले हनुमंत जोधाई लगी लगी लो रामनाम की सो वैकुंठ को पाई मेरी भक्ति गुरु की शक्ति चलो मंत्र ईश्वरो वाचा !

विधि

इस मंत्र को किसी भी शुक्ल पक्ष की नवमी को शुरू करना है यह तिथि आप कैलेंडर एवं पंचायत में देख सकते हैं और एक बाजोट के ऊपर श्री रामचंद्र सीता मैया लक्ष्मण यति हनुमान जी का फोटो रखना है एक ही फोटो में यह सब होने चाहिए फिर आपने ऊपर दिए गए मंत्र का अनुष्ठान बिठाने से पहले गणेश पूजन गुरु पूजन फिर आपने अपनी साधना की ओर बढ़ना है गुरु आज्ञा से ही मंत्र का अनुष्ठान करें हल्के वाइट रंग के कपड़े या लाइट कलर के भगवा पहनकर रुद्राक्ष की माला के ऊपर ऊपर दिए गए मंत्र का अनुष्ठान करना है आप इस मंत्र का 27 बार जप भी कर सकते हो एक टाइम में और आप एक माला का भी संकल्प ले सकते हो यह साधना पूर्णता 41 दिन की साधना है भोग में नित्य आप पंचमेवा एवं दूध से बनी कोई भी मिठाई लगा सकते हो यह किरया नृत्य करते जाना मंत्र को पहले कंठस्थ कर लेनाफिर इस मंत्र का अनुष्ठान गुरु सानिध्य में करना है ज्यादा जानकारी के लिए आप इस मंत्र की अरदास मेरे से लगाकर भी कर सकते हो अरदास का खर्चा मेरी वेबसाइट पर लिखा हुआ है और मेरे यूट्यूब चैनल पर भी मिल जाएगा आदेश आदेश जय गुरु गोरखनाथ सनी नाथ शर्मा ।




No comments:

Post a Comment