जब जाप समाप्त करके उठने वाले हो तब ख्वाजा साब को इस तरह सलाम पेश करे HAZRAT KHWAJA PEER JI KI SIDDHI SALAM PAISH KARNE KA KALAM


आदेश आदेश जय गुरु गोरखनाथ में सनी शर्मा एक बार फिर से आप सभी के लिए स्वयं अनुभूत हजरत ख्वाजा साहब की साधना लेकर आया यह छोटा सा मंत्र है लेकिन इसके प्रयोग अनेक है इस मंत्र के जप से जो लोग सवारी लेने की इच्छुक है अथवा जो हजरत ख्वाजा साहब से बात करना चाहते हैं उनकी मनोकामना पूर्ण होती है ज्यादा जानकारी के लिए मेरी यूट्यूब चैनल सनी नाथ पर विजिट करें चैनल को सब्सक्राइब और बैल आइकन पर क्लिक करें लाइव चैट में मेरे साथ फ्री में बात कर सकते हो बाकी की सारी जानकारी एवं सर्विस पेड़ है जिसका विवरण आपको मेरी यूट्यूब चैनल के डिस्क्रिप्शन बॉक्स अथवा मेरी वेबसाइट पर मिल जाएगा यह साधना मेरे सानिध्य में भी कर सकते हो साधना के अनुसार ही मेरा भोग प्रसाद रहता है यह साधना गुरुवार को शुरू करनी है वाइट वस्त्र वाइट ही आसन माला के ऊपर आपने जब करना है और आप यह साधना अरदास लगाकर भी कर सकते हो चावलों की देख अपने बाबा जी को लगानी है 41 दिन तक इसका नाम का जप करना है फिर आपको इसका फल पूर्ण रूप से मिलता है संकल्प लेकर ही साधना करनी है गुरु के सानिध्य में ही साधना करनी है और आसन से उठना है तो नीचे नजराना पेश किया हुआ है पांच बार अथवा एक बार अपने समर्थकों ने उसको उठना है आदेश आदेश जय गुरु गोरखनाथ सनी नाथ शर्मा ।

इबादत का मंत्र : या ख्वाजा गरीब नवाज़  सरकार अल मदद 

जब जाप समाप्त करके उठने वाले हो तब ख्वाजा साब को इस तरह सलाम पेश करे 

शाहो के शाह को सलाम ,पीरने पीर को सलाम ,हिन्दल वली को सलाम आपके बुजुर्गाने दीं को सलाम , आपके चाहने वालो को सलाम , आपके पीर ओ मुर्शिद को सलाम ।

जन कल्याण हेतु ही यहां पर यह विधि प्रकाशित की गई है गुरु सानिध्य में ही इन कलामो का प्रयोग करना है लेखा-जोखा आपका रहता है मेरा काम आप लोगों को जानकारी देना बाकी की सारी सर्विस पेड़ है बिना बहू प्रसाद के कोई साधना सिद्धि यहां पर नहीं करवाई जाती है आदेश आदेश जय गुरु गोरखनाथ ।

No comments:

Post a Comment