हजरत ख्वाजा पीर जी की सवारी लेने वाला कलाम इस कलाम से ख्वाजा पीर करते हैं भगत से बात KHAWAJA PEER KI SIDDHI KAISE LETE PEER SAAB SE PUCCHA


आदेश आदेश जय गुरु गोरखनाथ में सनी शर्मा एक बार फिर से हजरत ख्वाजा साहब की साधना लेकर आया हूं पीरों के पीर वलियों के बली अलियो के अली है यह पीर महाराज इनके कलमे का जाप आप अपनी श्रद्धा अनुसार गुरु सानिध्य में कर सकते हो इनकी साधना करने से पहले आप मेरे साथ बातचीत कर सकते हो अगर आप सवारी लेना चाहते हो या इनके दर्शन करना चाहते हो साधना के अनुसार ही मेरा भोग प्रसाद फीस रहती है ज्यादा जानकारी के लिए मेरी वेबसाइट को अच्छे से पढ़ ले और मेरे यूट्यूब चैनल सनी नाथ पर विजिट करें चैनल को सब्सक्राइब और बैल आइकन पर क्लिक करें और फ्री मेरे साथ लाइव चैट में बात कर सकते हो बाकी की सारी सर्विस पेड़ है हजरत ख्वाजा पीर की साधना करने से पहले इनकी साधना के नियम आप मेरे से पूछ भी सकते हो यह साधना आप उदास लगाकर भी कर सकते हो और आप यह साधना मेरे से दीक्षित लेकर भी कर सकते हो अलग अलग चीज है जिनकी जानकारी आपको मेरे युटुब चैनल पर मिल जाएगी साधना करने के लिए गुरुवार का दिन और हरे रंग के कपड़े हरे रंग की तसवी उसके ऊपर आपने कुछ करने का जाप करें सवा महीने का जाप करना है मीठे चावल का भोग रोज लगा रहे हैं बाकी का आप मेरे से पूछ कर कंसल्ट कर के साधना कर सकती हो आदेश आदेश जय गुरु अपना सनी नाथ शर्मा ।


बिस्मिल्लाह रहमान रहीम जल तू जलाल तू जलाल तू पंजे वक्त नाल तू आई बला टाल तू कुदरत तू कमाल तू ख्वाजा पीर दस्तगीर पंज पीर पूरी नदी बहावे नीर ख्वाजा जिंदा पीर तोड़े लोहे की जंजीर बाईस सौ ख्वाजा तेईस सौ पीर ख्वाजा लहर पहर चार घड़ी एक पहर दौला दरियाई पीहन गई पका लियाई करो मेरी हाजरी आप कबूल या ख्वाजा जिंदा पीर ।

No comments:

Post a Comment