नए भगत पर सवारी आने में कितना समय लगता है NAYE BHAGAT PAR SAWARI AANE MAIN KITNA SAMYE LAGTA HAI

आदेश आदेश जय गुरु गोरखनाथ में सनी शर्मा एक बार फिर से आप सभी के लिए महत्वपूर्ण जानकारी लेकर आया हूं नए भक्त जिनके अंदर सवारी को लेकर जिज्ञासा होती है उन लोगों के लिए यह पोस्ट कारगर सिद्ध होगा सर्वप्रथम निवेदन रहता है ज्यादा जानकारी के लिए मेरी वेबसाइट को अच्छे से पढ़ ले फ्री बात करना चाहते हो तो यूट्यूब चैनल सनी नाथ पर विजिट करें चैनल को सब्सक्राइब और बैल आइकन पर क्लिक करें लाइव चैट में मेरे साथ फ्री में बातचीत कर सकते हो बाकी की सारी सर्विस पेड़ है सर्विस के अनुसार ही भोग प्रसाद अथवा कार्य के अनुसार ही खर्चा बताया जाता है जिसकी जानकारी मेरी वेबसाइट अथवा मेरी यूट्यूब चैनल की डिस्क्रिप्शन बॉक्स में मिल जाएगी साधना सिद्धि पर नए-नए भगत जो अभी साधना सिद्धि में उतरे हैं उनके अंदर एक जिज्ञासा रहती है सवारी को लेकर हर किसी व्यक्ति के ऊपर सवारी एकदम से नहीं आती है कुछ लोगों पर सवारी आती है लेकिन बोलती नहीं कुछ लोगों पर आती है सवारी बोलती है लेकिन बच्चन पूरे नहीं होते सवारी दो तरह से होती है कच्ची और पक्की सवारी जो लोग गुरु दीक्षा लेकर साधना सिद्धि के मार्ग पर बढ़ते हैं उनके ऊपर गुरु कृपा होती है और वह सब सवारी लेते हैं या गुरु के द्वारा उनको सवारी प्रधान करी जाती है वह वचनों के द्वारा होती है आजकल लोग इंटरनेट से मंत्र देखकर साधना सिद्धि उठा लेते हैंलेकिन उसमें एक परसेंट लोग भी सफल नहीं हो पाते हैं कारण है बिना गुरु और अज्ञानता सवारी किसी पर एकदम से नहीं आएगी सवारी को जबरदस्ती बुला भी नहीं सकते हो रियल में सवारी भक्तों के ऊपर देवता की प्रसन्नता के कारण आती है प्रसन्न करने के लिए भक्ति भाव रखना पड़ता है एवं साधना सिद्धियां करनी पड़ती है लंबे समय से यह लोग पूजा भक्ति करते हैं उन लोगों के ऊपर दैविक शक्तियां हाजिर होती हैं और वह वचन करते हैं तो भगत को भी नहीं पता होता है कि क्या वचन कर के गई है सच्चाई के मार्ग पर चलते हुए गुरु सानिध्य ता में जो लोग चलते हैं उनके ऊपर की कृपा होती हैं अगर आप सवारी लेने की इच्छुक हो मेरे साथ कंसल्ट कर सकते हो साधना के अनुसार ही बहू प्रसाद रहता है कर्म आपको कम आना पड़ेगा ट्रांसफर नाम की कोई चीज होती नहीं है इस के चक्कर में कभी मत पड़ना किसी के ऊपर सवारी आना साधना सिद्धि मंत्र जाप के ऊपर डिपेंड करता है बाकी आपके गुरु और गुरु महाराज की कृपा के ऊपर आप जब थे क्या हो और किस प्रकार से आप साधना सिद्धि में चल रहे हो क्या भाव है किस कामना की पूर्ति के लिए भक्ति के क्षेत्र में आए हो आदेश आदेश जय गुरु गोरखनाथ सनी नाथ शर्मा ।

No comments:

Post a Comment