दिवाली के टोटके : दीपावली पर विशेष रूप से करने चाहिए ये कार्य
1. भगवान गणेश की पूजा के बिना कोई भी पूजा सफल नहीं होती। माता रानी और गणेश जी की पूजा में भी
पहले गणेश जी की पूजा करें, आरती करें और फिर ही बाकी पूजा संपन्न करें।
2. भगवान शालिग्राम जी एवं श्री नारायण के अन्य स्वरूप जैसे श्री राम लला और श्री गोपाल जी की भी विशेष अर्चना करें।
श्री शालिग्राम जी की पूजा महिलाएं न करें क्योंकि ऐसा शास्त्र आज्ञा है अन्यथा शास्त्र आज्ञा उल्लंघन होगा।
3. स्वर्ण आकर्षण भैरव जी की भी पूजा कर सकते हैं।
4. भगवान महादेव ने माता लक्ष्मी
और कुबेर को उनका धन वैभव प्रदान किया था, इस लिए रुद्राभिषेक भी सर्वोत्तम अर्चना है।
5. इन्द्राक्षी स्तोत्र से मां लक्ष्मी और श्री हरि की स्तुति करने से माता अत्यंत प्रसन्न होती है।
6. वेद लक्षणा भारतीय देसी गौ माता के देसी गौ घृत से मिष्ठान स्वयं बनाएं, इस से अन्नपूर्णा माता प्रसन्न होती हैं।
7. वेद लक्ष्णा भारती देसी गौ माता के गोबर का घर में पूजा स्थान पर लेपन करें।
No comments:
Post a Comment