आदेश आदेश
*Sunny Nath*
*दिवाली पर माता लक्ष्मी की साधना*
माता लक्ष्मी की पूजा का संकल्प आपको गुरु सनिद्ध में
ही लेना है ।सबसे पहले आपको अपने पूजा वाले कमरे को साफ कर लेना है फिर उसके ऊपर आपको चौकी सजा देनी है । चौकी के ऊपर एक साफ कपड़ा बिछा देना है और फिर भगवान श्री गणेश, माता सरस्वती और माता लक्ष्मी की पूजा करनी है । यदि आप मूर्ति स्थापित कर रहे हैं तो याद रखें कि मूर्ति का मुख पूरब या पश्चिम दिशा की ओर ही होना चाहिए । माता लक्ष्मी के दाएं पैर की तरफ आपको अक्षत और जल चढ़ा देने हैं और एक कलश स्थापित करना है । कलश में आम के पत्ते होगे । आपको एक घी का दीपक भी प्रज्वलित करना है। फिर आप को भगवान श्री गणेश को चंदन का तिलक जनेहूं, अक्षत, फूल आदि अर्पित करने हैं। माता सरस्वती को आपने रोली, मोली,अक्षत, पान सुपारी, सिंदूर अर्पित करने हैं। आप दिवाली वाली रात काली माता की
भी पूजा कर सकते हैं।
*मंत्र –*
*ॐ श्रीं ह्री श्रीं कमले कमलाये प्रसीद प्रसीद*
*ॐ श्रीं ह्री श्रीं महालक्ष्मये नमः*
*आशा करता हूं,आपको मेरे द्वारा दी हुई जानकारी अच्छी लगी होगी।*
*आप मेरी यूट्यूब चैनल ,“SUNNY NATH” को भी सब्सक्राइब करें,वहां पर आप लाइव चैट में जुड़ कर मेरे से फ्री में बातचीत कर सकते है।*
*मेरा नंबर ,वेबसाइट और मेरे चैनल दोनो पर ही है।*
*किसी भी क्रिया/साधना को करने के लिए आप मेरे साथ संपर्क कर सकते है। मेरी सारी सर्विसेज पैड है।*
आदेश आदेश
*SUNNY NATH SHARMA*
No comments:
Post a Comment